2 News : ‘फर्स्ट कॉपी’ में मुनव्वर का नया अवतार, ट्रेलर रिलीज, केके मेनन की ‘स्पेशल ऑप्स 2’ का ट्रेलर भी आउट

स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी ने जब से रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ का खिताब जीता है, तब से ही वे लगातार खबरों में बने हुए हैं। वे अब दर्शकों को एक नए अवतार में नजर आने वाले हैं। उनकी डेब्यू वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसने इंटरनेट पर धूम मचा दी है। इस सीरीज में 90 के दशक की पायरेसी इंडस्ट्री की काली दुनिया को दिखाया गया है। मुनव्वर इसमें पायरेसी के मास्टरमाइंड के रूप में नजर आएंगे। ट्रेलर 2 मिनट 11 सैकंड का है, जिसमें वे ‘आरिफ’ नाम के किरदार के रूप में नजर आ रहे हैं।

‘आरिफ’ एक ऐसा नौजवान है जो 90 के दशक की मुंबई में पैसा कमाने के लिए नए रास्ते खोजता है। इसी दौरान वह फिल्म पायरेसी के धंधे में उतरता है और पायरेटेड सीडी बेचने का काम शुरू करता है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे वह इस अवैध कारोबार में कदम रखता है और जल्द ही इस दुनिया का जाना-पहचाना नाम बन जाता है। मुनव्वर ने अपने रोल को लेकर बताया कि ‘फर्स्ट कॉपी’ एक अंडरडॉग की कहानी है, जो मेरे दिल के बहुत करीब है। यह रोल मेरे लिए बहुत खास अनुभव रहा क्योंकि यह कहानी संघर्ष, सपनों और सिस्टम से टकराने की है।

यह किरदार मुझे उस दौर में ले गया जब फिल्में लोगों के लिए सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि एक ख्वाब हुआ करती थीं। सीरीज में मुनव्वर के साथ क्रिस्टल डिसूजा, गुलशन ग्रोवर, आशी सिंह, साकिब अय्यूब, इनाम उल हक, मियांग चांग और रजा मुराद जैसे कलाकार भी हैं, जो कहानी को और भी दिलचस्प बनाने वाले हैं। यह सीरीज अमेजन एमएक्स प्लेयर पर 20 जून को स्ट्रीम की जाएगी। एमएक्स प्लेयर ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “नाम फर्स्ट कॉपी है, लेकिन शो 100% ओरिजनल है।” सीरीज में मुनव्वर के साथ एकता कपूर और निखिल द्विवेदी जैसे बड़े नाम निर्माता के तौर पर जुड़े हैं।

इस दिन ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’

एक्टर केके मेनन और करण टैकर की हाई-ऑक्टेन स्पाई थ्रिलर वेब सीरीज ‘स्पेशल ऑप्स 2’ जल्द ही जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। अब मेकर्स ने इसका ट्रेलर रिलीज कर दिया है। सीरीज का पहला सीजन मार्च 2020 में स्ट्रीम हुआ था। यह 11 जुलाई से ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। इसके सभी एपिसोड प्रीमियर के दिन ही उपलब्ध होंगे। इसमें इस बार साइबर वॉर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इर्द-गिर्द घूमती कहानी दिखाई गई है, जहां हर कोई इसका शिकार हो रहा है।

सीरीज के मुख्य आकर्षण केके मेनन हैं, जो ‘हिम्मत सिंह’ के किरदार के साथ वापसी करने जा रहे हैं। वो इस बार रिसर्च और एनालिटिकल विंग के सदस्य के रूप में नजर आएंगे। इसमें करण भी उनका साथ देने वाले हैं। इन दोनों के साथ विनय पाठक, ताहिर राज भसीन, दिलीप ताहिल, प्रकाश राज, परमीत सेठी, कली प्रसाद मुखर्जी, मुजम्मिल इब्राहिम भी सीरीज में तड़का लगाएंगे। ट्रेलर 2.18 मिनट का है। कड़ी सुरक्षा के बीच AI के स्पेशलिस्ट की किडनैपिंग हो जाती है।

वह अधिकारी ताहिर के कब्जे में होता है, जिनके जरिए देश के सभी लोगों के UPI से जुड़ा डेटा वह चोरी करना चाहता है। इस केस के लिए केके को बुलाया जाता है, जो अपनी टीम के साथ इस केस को सुलझाने में जुट जाते हैं। इस वेब सीरीज के डायरेक्टर शिवम नायर हैं। केके मेनन ने अपने किरदार को लेकर कहा कि ‘हिम्मत सिंह’ हमेशा बहादुरी, इंटेलिजेंस और एक्सपीरियंस के बल पर लड़ते आए हैं। लेकिन इस बार की जंग दिखाई नहीं देती, खतरे बड़े हैं और अनजाने भी, जिसने इस सीजन को न सिर्फ रेलिवेंट बल्कि मेरे लिए बेहद पर्सनल एक्सपीरियंस बना दिया है।