क्विज बेस्ड रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' साल 2000 में शुरू हुआ था। यह तब से ही लोगों के पसंदीदा टीवी शो में से एक बना हुआ है। इसमें अधिकतर मौकों पर सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ही होस्ट के रूप में नजर आए हैं। अमिताभ की शख्सियत ऐसी है कि उनके सवाल पूछने के अंदाज और कंटेस्टेंट व ऑडियंस के साथ तारतम्य को देख सब खुश हो जाते हैं। अमिताभ फिलहाल KBC 16 होस्ट कर रहे हैं। इस बीच हाल ही टेलीकास्ट हुए एक एपिसोड में एक कंटेस्टेंट ने शो अचानक छोड़ दिया और इसका कारण जानकर आप भी अमिताभ की जैसे चौंक जाएंगे।
शो के 24 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है। दरअसल हॉट सीट पर कोलकाता के डॉ. नीरज सक्सेना को आने का मौका मिला। सक्सेना पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के साथ काम कर चुके हैं। वे उनके बॉस रह चुके हैं। सक्सेना ने सेट पर कलाम के साथ कुछ तस्वीरें भी दिखाईं। इस दौरान सक्सेना हाथ जोड़कर अमिताभ से एक अपील करने लगे। सोनी टीवी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सक्सेना कहते नजर आए, “एक निवेदन है...मैं इस पायदान पर क्विट करना चाहूंगा।” यह सुन अमिताभ हैरान हो गए।
उन्होंने कहा, KBC 20 से ज्यादा सालों से चल रहा है... हमने यह उदाहरण पहले कभी देखा नहीं। ऑडियंस के लिए भी यह हैरतअंगेज था। सक्सेना ने कहा कि बाकी जो बचे हुए कंटेस्टेंट हैं उनको मौका मिलना चाहिए...यहां सब हमसे छोटे हैं, जो प्राप्त है वो पर्याप्त है। इस पर अमिताभ ने कहा, “पहले कभी ऐसा उदाहरण नहीं देखा। आपकी यह महानता और बड़ा दिल है। हमने आपसे बहुत कुछ सीखा। अपनी जनता को हम बताना चाहते हैं कि ये पहला अवसर है। 20 सालों में किसी कंटेस्टेंट ने अपने साथियों के लिए ये गेम क्विट नहीं किया है।” सक्सेना ने 11 सवालों का सही जवाब देकर 6 लाख 40 हजार रुपए जीते।
KBC 16 में कार्तिक-विद्या को अमिताभ ने बताया, वहीदा हैं उनकी फेवरेट एक्ट्रेस और...शुक्रवार (18 अक्टूबर) को KBC 16 में हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ का प्रमोशन करने के लिए विद्या बालन और कार्तिक आर्यन पहुंचे। उनके साथ बातचीत के दौरान अमिताभ ने वहीदा रहमान को अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस बताया और मीना कुमारी संग काम न कर पाने पर अफसोस जाहिर किया। वहीदा के बारे में बात करते हुए अमिताभ ने बताया कि कैसे 'प्यासा' के गाने के शॉट ने उनकी प्रतिभा को बाहर लाने का काम किया।
बिग बी ने वहीदा के क्लोज-अप को याद कर कहा कि उस सीन ने मुझे काफी हद तक प्रभावित किया। यह कितना खूबसूरत शॉट था, उस क्लोज-अप शॉट को पूरा करने में दो या तीन टेक लगे। इन दिनों यह सब बहुत जल्दी हो जाता है, लेकिन तब ऐसा कभी नहीं होता था। बता दें अमिताभ ने वहीदा के साथ कुछ फिल्मों में काम किया है।
फिर अमिताभ ने साल 1962 की कल्ट फिल्म 'साहिब बीबी और गुलाम' पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि मुझे मीना कुमारी जी के साथ काम करने का कभी मौका नहीं मिला और इस बात का मुझे मलाल है। 'साहिब बीवी और गुलाम' में एक गाना है - 'ना जाओ सैयां' जिसमें उन्होंने इतना शानदार काम किया कि मैं उन्हें देखता रह गया।