2 News : कैटरीना-विजय की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का ट्रेलर रिलीज, श्रेयस ठीक होकर घर लौटे, पत्नी ने शेयर की पोस्ट

एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की मोस्ट अवेटेड थ्रिलर फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट है। वे कैटरीना को पहली बार साउथ इंडियन स्टार विजय सेतुपति के साथ देखने को बेकरार हैं। फिलहाल श्रीराम राघवन के डायरेक्शन वाली इस फिल्म का प्रमोशन जारी है। आज बुधवार (20 दिसंबर) को फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इसे मेकर्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया।

‘मेरी क्रिसमस’ हिंदी और तमिल वर्जन में रिलीज के साथ जादुई सिनेमा का अनुभव करवाने के लिए तैयार है। ट्रेलर में नजर आ रहा है कि फिल्म एक रहस्यमयी रात की कहानी है। कैटरीना और विजय क्रिसमस की शाम मिलते हैं और साथ में वक्त गुजारने का फैसला करते हैं। यह रात उनके लिए सबसे काली रात साबित होती है, जहां दोनों की जान पर बन आती है। फिल्म में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन, टीनू आनंद, राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, कविन जय बाबू और राजेश विलियम्स जैसे कलाकार भी हैं।

रमेश तौरानी, संजय राउत्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी। पहले यह फिल्म पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। तब यह फिल्म टल गई और चर्चा थी कि यह क्रिसमस 2023 के मौके पर आ सकती है। हालांकि 'डंकी' और 'सालार' की भिड़ंत के बीच यह फिल्म गायब ही हो गई। अब बिना किसी शोर-शराबे के फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।

14 दिसंबर को श्रेयस के हुआ था कार्डियक अरेस्ट, पत्नी दीप्ति ने इन्हें बोला थैंक्स

एक्टर श्रेयस तलपड़े के फैंस के लिए खुशखबरी है। श्रेयस अब अस्पताल से घर लौट आए हैं, जिसकी जानकारी पत्नी दीप्ति ने दी है। श्रेयस को 14 दिसंबर की शाम कार्डियक अरेस्ट हुआ था, जिसके बाद से वे हॉस्पिटल में भर्ती थे। तब उनकी स्थिति को देखते हुए तुरंत एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी। दीप्ति ने आज बुधवार (20 दिसंबर) को श्रेयस के साथ अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लंबी-चौड़ी पोस्ट लिखी है।

उन्होंने लिखा, “मेरी जिंदगी, मेरे श्रेयस एकदम ठीक होकर घर लौट आए हैं। मैं श्रेयस से बहस करती थी कि किस पर विश्वास करूं। लेकिन आज मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल गया है। और वो हैं भगवान। वह उस शाम मेरे साथ थे, जब यह भयानक घटना घटी। मैं अब कभी उनके होने या न होने पर सवाल नहीं उठाऊंगी। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने उस शाम मेरी मदद की। मैंने एक की मदद मांगी और 10 हाथ मदद को चले आए।

श्रेयस कार के अंदर पड़े थे, पर उन लोगों को नहीं पता था कि वो किसकी मदद कर रहे हैं, फिर भी वो मदद को दौड़े आए। उस दिन जो भी लोग भगवान बनकर मेरे लिए आए, उन सभी को शुक्रिया अदा करती हूं। मैं हमारे सभी दोस्तों, परिवार के लोगों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं।” दीप्ति ने Belle Vue हॉस्पिटल के स्टाफ को भी थैंक्स बोला। बता दें कि श्रेयस उस दिन फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग से घर वापस लौटे, तो उन्होंने बेचैनी की शिकायत की थी। इसके बाद पत्नी उन्हें अस्पताल ले गईं, पर वे रास्ते में ही बेहोश हो गए थे।