2 News : अभिजीत ने कहा, शाहरुख को हकला कहते थे उनके साथी, सोहेल की बर्थडे पार्टी में दिखे सलमान सहित ये स्टार्स

90 के दशक के मशहूर सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने उस समय के सभी टॉप स्टार्स को अपनी आवाज दी। अभिजीत के ढेरों गाने सुपरहिट हुए और वे आज भी लोगों की जुबां पर चढ़े हुए हैं। अभिजीत पिछले काफी समय से बॉलीवुड को लेकर अपनी नाराजगी जताते आ रहे हैं। उन्होंने दो सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर कई दफा भड़ास निकाली है। अब शुभांकर मिश्रा के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में एक बार फिर अभिजीत ने शाहरुख व सलमान को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि अब उनका शाहरुख के साथ पैचअप हो गया है।

अभिजीत ने कहा कि खासकर 90 के दशक के गानों से मुझे बेहद निराशा है। इस वजह से ही मैंने इन्हें गाने से मना कर दिया था क्योंकि मुझे कंपोजिशन बिल्कुल पसंद नहीं आई। उस समय मैं बहुत चूजी हो गया था और मैंने तय किया कि अब शाहरुख के अलावा किसी और के लिए नहीं गाऊंगा लेकिन यहां भी दिक्कत शुरू हो गई। शाहरुख के पीठ पीछे उनके साथी सितारे उन्हें हकला बुलाते थे। उन्हें किसी ने स्टार नहीं समझा। दुबई में एक इवेंट था, मुझे तुम्हें जो मैंने देखा गाने के लिए अवार्ड मिला।

जब मैं स्टेज से उतर रहा था तो उनके कुछ साथी मुझसे बोले, हकले के लिए गा रहा है ना तू? मैं सोचता था कि ये जल क्यों रहे हैं? मुझे मेरे गायकी के लिए पुरस्कार मिला है। फिर धीरे-धीरे मेरी सितारों के लिए गाने की दिलचस्पी खत्म होती गई। मैंने अपने शो और संगीत कार्यक्रमों पर ध्यान देना शुरू कर दिया और आज भी मैं इन्हीं में खुश हूं। विभिन्न भाषाओं में लगभग 1000 फिल्मों में गाने गा चुके अभिजीत ने कहा कि सलमान अभी भी उनमें नहीं आते कि मैं उनके बारे में चर्चा करूं। अभिजीत ने शुभांकर से टॉपिक बदलने और 'टाइगर 3' स्टार के बारे में उनसे सवाल न करने का अनुरोध किया।

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान हुए 54 साल के

अभिनेता व फिल्ममेकर सोहेल खान ने शुक्रवार (20 दिसंबर) को अपना जन्मदिन धूमधाम से मनाया। वे 54 साल के हो गए हैं। इस खास मौके ने सोहेल मुंबई में बांद्रा के एक रेस्तरां में ग्रैंड पार्टी थ्रो की। इस बर्थडे बैश में कई बॉलीवुड हस्तियां पहुंचीं। इनमें उनके बड़े भाई सलमान खान समेत अरबाज खान की पत्नी शूरा खान और बॉबी देओल व उनकी पत्नी तान्या देओल ने रंग जमाया। सलमान देर रात पार्टी का हिस्सा बनने पहुंचे।

सलमान लग्जरी कार की अगली सीट पर बैठे दिखे। हालांकि सलमान समय नहीं होने से पैपराजी के कैमरों के लिए पोज नहीं दे पाए, लेकिन उन्होंने कार के अंदर से उनका अभिवादन स्वीकार किया। बॉबी ऑल ब्लैक अटायर में हमेशा की तरह डैपर लगे। तान्या गोल्डन कलर के ब्लेजर और व्हाइट शॉर्ट्स में बेहद स्टाइलिश दिखीं। कपल ने बाहों में बांहे डाल तस्वीरें क्लिक कराईं। शूरा का कम्फी और कैजुअल लुक देखते ही बन रहा था। शूरा रेड कलर के अटायर में शिरकत करती नजर आईं। उन्होंने खुले कर्ली बाल और सटल मेकअप के साथ लुक कंप्लीट किया। शूरा ने मुस्कुराते हुए पैपराजी के कैमरों के लिए पोज भी दिए।

शूरा ने पिछले साल दिसंबर में ही अरबाज के साथ निकाह किया था। बता दें कि सोहेल और सलमान ने 'मैंने प्यार क्यों किया' और 'गॉड तुस्सी ग्रेट हो' जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। बॉलीवुड के भाईजान अपने परिवार के सदस्यों के साथ विशेष अवसरों को मनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते, चाहे वह जन्मदिन हो या ईद। हाल ही में सलमान ने 14 दिसंबर को अपने भतीजे निर्वाण की बर्थडे पार्टी में अपनी स्टाइलिश एंट्री से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस कार्यक्रम का आयोजन सलमान की बहन अर्पिता खान ने अपने नए लॉन्च किए गए रेस्टोरेंट में किया था।