पंजाबी रैपर और सिंगर करण औजला ने अपने टेलेंट के दम पर पहचान बनाई है। उन्हें चाहने वाले भारत के साथ पूरी दुनिया में मौजूद हैं। करण की परफोर्मेंस लोगों को खूब पसंद आती है। उनके सारे शो हिट रहते हैं। करण ने शनिवार (21 दिसंबर) रात मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट किया। करण ने अपने कई सुपरहिट गाने गाकर लोगों को क्रेजी कर दिया। इस मौके पर भारी भीड़ उमड़ी। मनोरंजन जगत से भी कई सितारे पहुंचे। इस दौरान एक्टर विक्की कौशल ने करण को स्टेज पर जॉइन किया।
दोनों ने इस साल के सबसे ज्यादा लोकप्रिय गानों में से एक ‘तौबा-तौबा’ में काम किया था। दोनों को साथ देख फैंस झूमने लगे। इसके बाद उन्होंने मिलकर ‘बैड न्यूज’ मूवी का ‘तौबा-तौबा’ गाना गाया। विक्की ने हुक स्टेप करते हुए जनता का दिल जीत लिया। इस दौरान विक्की ऑल ब्लैक लुक में दिखें, जबकि करण ने ब्लैक लुक के साथ ब्लू कलर की जैकेट पहनी थी। विक्की को देख ऑडियंस उनकी पत्नी एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नाम लेकर हूटिंग करने लगे।
विक्की ने करण की जमकर तारीफ की। विक्की बोले, “करण मेरे भाई, मुझसे उम्र में काफी छोटा है लेकिन मेरे से ज्यादा जिंदगी देखी है इसने। और जो इसकी जर्नी है ये तारे के जैसे चमक डिजर्व करता है। मुझे इस पर गर्व है. मैं जानता हूं कि तेरे मां-पिता यहीं हैं और तुझे अपना आशीर्वाद दे रहे हैं। तुम्हें मुंबई प्यार करता है, पंजाब प्यार करता है।” विक्की की ये बातें सुन करण बेहद इमोशनल हो गए और उनके आंसू निकलने लगे। करण चश्मा उतारकर आंखें पोछने लगे तो विक्की ने उन्हें संभाला और गले लगाया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
NMACC आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू इवेंट में पत्नी व बेटी के साथ पहुंचे शाहरुख खानमुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) आर्ट्स कैफे के प्रीव्यू इवेंट में शनिवार (21 दिसंबर) को बॉलीवुड हस्तियों ने रंग जमाया। सभी स्टार्स सज-धजकर पहुंचे और महफिल में चार चांद लगा दिए। शाहरुख खान ब्लैक लेदर जैकेट में कमाल के लग रहे थे। उनके साथ पत्नी गौरी खान ब्लैक गाउन में दिखीं। सुहाना ने मम्मी-पापा की जैसे ब्लैक ड्रेस पहनी थी। खुशी कपूर नेवी ब्लू ड्रेस में बहुत सिंपल नजर आ रही थीं। खुशी की बड़ी बहन जान्हवी कपूर ने सबसे अलग लुक ट्राई करते हुए पिंक शिमर शॉर्ट ड्रेस पहनी थी।
इस मौके पर कैटरीना कैफ की खूबसूरती भी देखते ही बन रही थी। प्लेन ब्लैक ड्रेस में कैटरीना ने नो मेकअप लुक कैरी किया था। शाहिद कपूर ऑल ब्लैक लुक में बेहद हैंडसम लग रहे थे। उनके साथ पत्नी मीरा राजपूत ने स्टाइलिश लुक कैरी किया था। माधुरी दीक्षित ने लाइट पिंक गाउन और उनके पति डॉ. श्रीराम नेने ने स्टाइलिश सूट पहना था। अर्जुन कपूर ने ब्राउन कोट-पेंट पहना था। शनाया कपूर व्हाइट शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं।