मशहूर एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (52) ने टीवी के साथ सिनेमा में भी काम किया है। मंदिरा ने 90 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। वह साल 2003 में क्रिकेट प्रजेंटर बनीं। मंदिरा ने हाल ही में एक्ट्रेस करीना कपूर खान के टॉक शो “व्हाट वुमेन वांट” में अपने करिअर से जुड़े कई अनसुने पहलुओं का खुलासा किया। मंदिरा ने कहा कि साल 2003 में वनडे विश्व कप के दौरान मुझे प्रजेंटर के रूप में काम करने का मौका मिला। यह मेरे करिअर का एक बड़ा मोड़ था, लेकिन इस दौरान मुझे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
उस वक्त खेल प्रसारण में महिलाओं की जगह लगभग ना के बराबर थी। जब आप किसी क्षेत्र में पहली बार कदम रखते हैं, तो लोग आपको सवालों की नजरों से देखते हैं, आपकी क्षमता पर टिप्पणी करते हैं और आपको यह महसूस कराते हैं कि आप वहां के लायक नहीं हैं। क्रिकेट के लाइव टेलीकास्ट के दौरान मैंने भारी मानसिक दबाव महसूस किया। शुरुआत के पहले हफ्ते में मैं हर दिन रोती थी। जब कैमरे की लाल बत्ती जलती तो मैं घबरा जाती। मुझे विश्वास ही नहीं होता था कि मैं वहां हूं।
क्रिकेट के दिग्गजों के साथ एक पैनल में बैठना और उनकी भाषा में संवाद करना बेहद चुनौतीपूर्ण था। यह अनुभव मेरी मानसिक शक्ति और आत्मविश्वास की परीक्षा लेने जैसा था। अब क्रिकेट और खेल प्रसारण में महिलाओं के लिए जगह है लेकिन उस समय यह काफी अलग था। मुझे उस माहौल में केवल स्वीकार किया जाना था और यही मेरी सबसे बड़ी चाहत थी।
मंदिरा ने कहा, सरोज खान दिल की बहुत अच्छी इंसान थीं लेकिन...इस बीच, ‘ह्यूमन ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में मंदिरा ने साल 195 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया। मंदिरा ने बताया कि ‘मेहंदी लगा के रखना’ गाने के शूट पर दिवंगत कोरियोग्राफर सरोज खान से वो कितना डर गई थीं। मंदिरा ने कहा कि सरोजजी दिल की बहुत अच्छी इंसान थीं, लेकिन काम को लेकर बिल्कुल लापरवाही बर्दाश्त नहीं करती थीं।
जब वो डांस सिखा रही हैं और आपने तालमेल ठीक नहीं बैठाया तो वो सबके सामने किसी को भी डांट देती थीं। सरोज मैम मुझे मैथ की टीचर लगती थीं जो बच्चों को डांट दिया करती थीं। जब वो डांस स्टेप सिखाती थीं तब मेरे तो हाथ पैर ठंडे हो जाते थे। मुझे याद है कि उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम कुछ जानती हो, तुम किसी ऐसे व्यक्ति की तरह डांस करती हो जिसे मैं अच्छे से जानती हूं। वो इंसान सनी देओल हैं, क्योंकि तुम्हारे डांस मूव्स बिल्कुल उनकी तरह हैं।
उन्होंने यहां तक कह दिया था कि मुझे कमर तक मटकानी नहीं आती। बाद में मैंने बहुत मेहनत की और उस गाने पर अच्छा डांस किया जिसकी तारीफ सरोजजी ने की थी। बता दें फिल्म में शाहरुख खान और काजोल के साथ मंदिरा का भी अहम रोल था। मंदिरा के पति राज कौशल का साल 2021 में निधन हो गया था। उनके एक बेटा और एक बेटी है।