करवा चौथ : कंगना ने यादों को शेयर कर दी यह नसीहत, ये हैं ईशा की भावनाएं, अमिताभ-शिल्पा ने...

एक्ट्रेस कंगना रनौत की पिछली फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री व एक्ट्रेस जे. जयललिता की जीवनी पर आधारित थलाइवी थी। इसके लिए कंगना ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। कंगना अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। कंगना ने आज करवा चौथ के मौके पर इसको लेकर बचपन की यादों को शेयर करते हुए उन लोगों को नसीहत दी जो इस व्रत का मजाक उड़ाते हैं।

कंगना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर लिखा, “बड़ी होकर मैंने अपनी दादी, मां, चाची और आस-पास की सभी महिलाओं को करवा चौथ का व्रत करते देखा है। वे मेहंदी लगाती, नेलपेंट लगाती, गाने गाती, दुल्हनों की तरह सजती, घर का पूरा माहौल बदल जाता, घर के मर्द मजाक उड़ाते कि उनके भगवान अब तक भूखे हैं क्योंकि वो अब तक किचन में नहीं गईं। मुझे वो सब दिन बहुत याद आते हैं, इस व्रत को करने वाली सभी महिलाओं को करवा चौथ की शुभकामनाएं और जो नहीं करते हैं वो उनका मजाक न उड़ाएं।

करवा चौथ की बहुत सारी चीजे मुझे पसंद हैं। पहली बात ये कि एक महिला के तौर पर आप चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो जाए लेकिन आपको इस दिन अपने खास दिन को फिर से जीने का मौका मिलता है जब वो दुल्हन की तरह सजती हैं। दूसरा, चाहे सालभर आप कितना भी लड़े, लेकिन महत्ता कम नहीं, वो उनकी लंबी उम्र की कामना करती हैं। तीसरी बात ये कि महिलाएं उस दिन काम नहीं करती और पुरुषों को उनकी जरुरत का एहसास होता है। और जब महिलाएं चांद निकलने का इंतजार करती हैं तो पुरुषों को इसकी ज्यादा चिंता होने लगती हैं। मेरे घर में मैंने पुरुषों का ये तनाव देखा है। वो बार-बार छत से ऊपर-नीचे भागते हैं और आखिरी बात ये कि स्कूल से छुट्टी मिली, नेल पॉलिश, लिपस्टिक लगाई और पापा के खाने का मजा लिया, ये दिन पुरानी यादों से भरा है।”

ईशा देओल ने मेकअप लुक शेयर कर लिखी ये बातें

एक्ट्रेस ईशा देओल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। हाल ही में उन्होंने नवरात्रि के अवसर पर देवी के नौ रूप दिखाते हुए डांस वीडियो शेयर किया था। अब उन्होंने करवा चौथ के मौके पर अपनी एक फोटो शेयर की है। उन्होंने मेकअप लुक दिखाया है। उन्होंने कैप्शन लिखा, 'लाली देखन मैं गई, मैं भी हो गई लाल...' ईशा ने फोटो इंस्टाग्राम पर अपलोड की है। ईशा ने लिखा, 'करवा चौथ में आपके सिर पर सिंदूर या व्रत या परंपरा से कहीं अधिक है; मेरे लिए, यह प्रेम, भावना, त्याग और निस्वार्थता की भावना है जिसे मैं मनाती और संजोती हूं।

यह मुझे किसी के द्वारा प्यार किए जाने और उस प्यार को साझा करने के लिए मेरे जीवन में किसी विशेष के होने का एहसास कराता है। हालांकि मैं उपवास और बाद में दावत देने की रस्म का पालन करती हूं, मैं उपवास या उपवास में विश्वास करती हूं, यह सब 'साथ' और इस 'साथ' के उत्सव के बारे में है जो सबसे अधिक मायने रखता है। यह आपके लिए क्या है? करवा चौथ की शुभकामनाएं!' आपको बता दें कि धर्मेन्द्र व हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने साल 2002 में 'कोई मेरे दिल से पूछे' फिल्म से करियर की शुरुआत की थी।

अमिताभ ने शेयर की जया के साथ इस फिल्म की फोटो

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने करवा चौथ के मौके पर अपनी पत्नी जया बच्चन संग एक स्पेशल फोटो शेयर किया है। फोटो में अमिताभ और जया एक-दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। बिग बी ने लिखा-करवा चौथ की अनेक-अनेक शुभकामनाएं। सब कुशल मंगल हो। अमिताभ ने जो फोटो शेयर किया है, वो साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के एक सीन का है, लेकिन फिल्टर का इस्तेमाल करके फोटो को स्केच में बदल दिया गया है। एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने भी पति राज कुंद्रा के लिए करवा चौथ का व्रत रखा है।

शिल्पा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सरगी की फोटो साझा की है। अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने वीडियो शेयर करते हुए चुटिले अंदाज में कहा कि नमस्ते दोस्तों आजकल दुनिया में वैसे ही बेहद अजीबोगरीब चीजें हो रही हैं। आज हम पति एवं पत्नी करवा चौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। आप सभी को करवा चौथ की ढेर सारी शुभकामनाएं। पूर्व मिस यूनिवर्स व एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की भाभी चारू असोपा ने भी करवा चौथ की बधाइयां दी हैं।