साउथ स्टार अल्लू अर्जुन की इस फिल्म की हूबहू कॉपी है कार्तिक आर्यन की फिल्म Shehzada!

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन की जोड़ी एक बार फिर स्क्रीन पर जादू बिखेरने के लिए तैयार है। कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर कल रिलीज किया गया। रिलीज के साथ ही ट्रेलर इंटरनेट पर छा गया। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा हैं। लेकिन क्या आपको बता है कि 'शहजादा' पिछले साल रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'अला बैकुंठपुरमलो' (Ala Vaikunthapurramuloo) की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। दरअसल, फिल्म हिंदी में डब नहीं है शायद इसी वजह से ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं है। हां, मगर आप अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला बैकुंठपुरमलो' को नेटफ्लिक्स पर कभी भी देख सकते हैं। फिल्म से कई सीन हूबहू 'शहजादा' में कॉपी किए गए हैं। वहीं, फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा तब्बु और पूजा हेगड़े ने भी अहम भूमिका निभाई थी।

खैर, कार्तिक की फिल्म 'शहजादा' का ट्रेलर देखकर हर कोई उम्मीद कर रहा है कि ये फिल्म एक्शन और कॉमेडी से भरपूर होने वाली है। ट्रेलर में कार्तिक का डायलॉग फैमिली पर बात आए तो डिस्कशन नहीं एक्शन करते हैं, फैंस द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 'शहजादा' की खास बात ये भी है कि ये कार्तिक आर्यन के करियर की पहली एक्शन मूवी है।

बता दे, फिल्म अगले महीने यानी 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कार्तिक और कृति सेनन के अलावा परेश रावल और राजपाल यादव भी अहम भूमिका में हैं।