आलिया भट्ट और वेदांग रैना की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इसमें आलिया पहली बार एक्शन अवतार में दिखेंगी। फिल्म 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच फिल्म के निर्देशक वासन बाला ने हाल ही एक बड़ा खुलासा किया था, जिससे काफी विवाद खड़ा हो गया। उन्होंने कहा कि करण जौहर ने उनसे बिना पूछे फिल्म ‘जिगरा’ की अधूरी स्किप्ट आलिया को भेजी थी। इससे पता चला कि वासन इससे खुश नहीं थे कि आलिया इस फिल्म को करें।
इसके बाद बॉलीवुड में एक बार फिर नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) की डिबेट तेज हो गई थी। अब करण ने ‘जिगरा’ से जुड़े कास्टिंग विवाद पर बात की है और कहा कि मैं हाथ जोड़कर सभी से कहता हूं कि कृपया क्लिकबेट हेडर बनाने से पहले एक बार पूरा इंटरव्यू जरूर देख लें। करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, “ट्विटर कुछ समय पहले एक्स बन गया और मेरा एक्स बन गया...मैंने शोर से दूरी बना ली और फालतू के गुस्से को शांत कर दिया...
लेकिन सोशल मीडिया लॉकनेस मॉन्स्टर की तरह है, यह तब भी आप तक पहुंचता है जब आप इसे नहीं देखना चाहते हैं..वासन बाला ने इंटरव्यू में पूरी मासूमियत और प्यार से बात की। इस इंटरव्यू ने पहले तो मुझे हंसाया मगर बाद में यह मेरे लिए परेशानी का सबब बन गया।” उल्लेखनीय है कि सोशल मीडिया पर वासन के मजाक में दिए गए बयान को आउट ऑफ कॉन्टेक्स्ट पेश किया गया जिसके चलते करण खूब ट्रॉल हुए। ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण को सफाई देनी पड़ गई।
एक्ट्रेस अनु अग्रवाल ने शेयर की टॉपलेस फोटो, भड़के सोशल मीडिया यूजर्ससुपरहिट मूवी ‘आशिकी’ फेम एक्ट्रेस अनु अग्रवाल (55) लंबे समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं। हालांकि अनु सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर फैंस के साथ अपनी लेटेस्ट तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में अनु ने कुछ ऐसा कर दिया कि वह ट्रॉलर्स के निशाने पर आ गईं। अनु अक्सर हॉट और ग्लैमरस फोटोशूट से फैंस की नींद उड़ा देती है। इस बार उन्होंने हद कर दी और टॉपलेस फोटो शेयर की।
इस पर यूजर्स को गुस्सा आ गया और वे तरह-तरह के कमेंट करने लगे। अनु ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो फोटो डाली है उसमें वह एक मिरर के सामने पोज दे रही हैं, जबकि उन्होंने अपनी बॉडी को सिर्फ एक टॉवल से कवर किया हुआ है। मिरर सेल्फी लेते हुए अनु का ये टॉपलेस लुक काफी बोल्ड है, जो सामने आते ही वायरल हो गया।
अनु ने कैप्शन में लिखा, “आप बाधाओं को दूर करने के लिए प्रेयर करते हैं लेकिन सबसे बड़ी बाधा तो आप खुद होते हैं। आप इसे देखने तक से कतराते हैं। मेरी पूरी जिंदगी मेरे जैसी ही सामना करने के बारे में रही है। चाहे सब कितना मुश्किल क्यों न रहा हो। ये मेरे लिए एक वरदान है। ये आशीर्वाद बन गया। क्या आप भी ऐसा कर सकते हैं? एक शुरुआत करें। अपनी बाधा को दूर करें।”