'कच्चा बादाम' गाने वाले भुबन बड्याकार फिर हुए बदहाल, अपने ही बनाए गए वीडियो को यूट्यूब पर नहीं कर पा रहे पोस्ट, मिल रहे नोटिस

‘कच्चा बादाम’ गाते हुए मूंगफली बेचने वाले सिंगर भुबन बड्याकर को सोशल मीडिया ने रातोंरात स्टार बना दिया था। अलग-अलग भाषाओं में उनके गाने ‘कच्चा बादाम’को गाया गया और कई म्यूजिक वीडियो भी बनाए गए। लेकिन अब वह अपने ही बनाए गए गाने को गा नहीं पा रहे हैं। उनका कहना है कि वे अपने गाने के वीडियो को सोशल मीडिया या यूट्यूब पर पोस्ट करते हैं, तो उन्हें कॉपीराइट का नोटिस भेजा जाता है। बार-बार मिल रहे इस तरह के नोटिस से भुबन बड्याकर परेशान हो गए हैं। आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, भुबन का कहना है कि कॉपीराइट के नोटिस मिलने से वह दुखी हैं। नोटिस मिलने की वजह से वह गाना नहीं गा पा रहे हैं और उन्हें कोई शो नहीं मिल पा रहा है। उन्होने कहा, 'एक शख्स ने उन्हें 3 लाख रुपए देकर कहा था कि वो अपने यूट्यूब चैनल पर इस गाने को चलाएंगे।'

भुबन बड्याकर ने कहा कि अब जब भी कहीं वो इस गाने को गाते हैं और इसे पोस्ट करते हैं, तो कॉपीराइट क्लैम को नोटिस आ जाता है और उन्हें पता चलता है कि इसका कॉपीराइट पहले ही खरीद लिया गया है। उस शख्स ने पैसे देते हुए कई डॉक्युमेंट्स पर साइन करवाए थे। खुद अनपढ़ बताते हुए भुबन ने कहा कि कागजों पर क्या लिखा था उन्हें इसकी समझ ही नही थीं।

भुबन ने बड्याकर ने कहा कि उस शख्स ने मेरे अनपढ़ होने का फायदा उठाया। सिर्फ कॉपीराइट की वजह से भुबन खुद का गाना नहीं गा पा रहे हैं। न ही उनकी कमाई हो पा रही है। इससे वह काफी परेशान और दुखी हैं। उनकी आर्थिक हालात एक बार फिर से बिगड़ने लगी है।