‘हिम्मत है तो आ…’ बॉर्डर 2 से पहले सनी देओल का दमदार बयान, सुनते ही रोंगटे खड़े कर देगा

देशभक्ति से लबरेज़ फिल्मों की पहचान बन चुके सनी देओल एक बार फिर बड़े पर्दे पर उसी जोश और जुनून के साथ वापसी करने जा रहे हैं। ‘बॉर्डर’ और ‘गदर’ जैसी यादगार फिल्मों के बाद अब वह अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के जरिए दर्शकों के दिलों में फिर से देशभक्ति की चिंगारी सुलगाने को तैयार हैं। फिल्म की रिलीज से पहले इसका प्रचार अभियान पूरे जोर-शोर के साथ चल रहा है और हर इवेंट में माहौल देशप्रेम से सराबोर नजर आ रहा है।

आर्मी डे के खास अवसर पर बीती रात कर्नाटक के कारवार में ‘बॉर्डर 2’ का एल्बम लॉन्च कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस खास मौके पर फिल्म की पूरी स्टार कास्ट मौजूद रही, वहीं भारतीय नौसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी इस आयोजन का हिस्सा बने। कार्यक्रम के दौरान जो नज़ारा देखने को मिला, उसने वहां मौजूद हर शख्स को भावुक और रोमांचित कर दिया। इस इवेंट का एक वीडियो टी-सीरीज ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है।

सनी देओल का जोशीला अंदाज़, गूंज उठा सभागार

वीडियो में सनी देओल अपने चिर-परिचित दमदार अंदाज़ में देश की सुरक्षा और भारतीय सेना के शौर्य पर बात करते नजर आते हैं। उन्होंने कहा, “तुम कहीं से भी आने की कोशिश करो—ज़मीन से, आसमान से या समंदर से—लेकिन सामने तुम्हें एक हिंदुस्तानी फौज ही मिलेगी। जो आंखों में आंखें डालकर, सीना तानकर बोलेगी… हिम्मत है तो आ, ये खड़ा है हिंदुस्तान।”

सनी देओल के इस संवाद को सुनते ही पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। उनकी आवाज़ और शब्दों में ऐसा असर था कि हर किसी के रोंगटे खड़े हो गए। वीडियो शेयर करते हुए टी-सीरीज फिल्म्स ने लिखा, “जब सनी देओल बोलते हैं, तो आप सिर्फ सुनते नहीं, बल्कि हर शब्द को महसूस करते हैं।”

INS विक्रांत के साथ तस्वीर, देशभक्ति का भाव

इवेंट के बाद सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास तस्वीर भी साझा की, जिसमें वह भारतीय नौसेना के अधिकारियों के साथ INS विक्रांत के सामने खड़े नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हिंदुस्तान मेरी जान, मेरी आन, मेरी शान। गर्व, सम्मान और साहस।”

इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ उनके भाई बॉबी देओल ने भी दिल वाला इमोजी शेयर कर अपना प्यार जताया। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर और सनी का कैप्शन जमकर सुर्खियां बटोर रहा है।

कब और किन सितारों के साथ आएगी बॉर्डर 2?

साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की पृष्ठभूमि पर बनी ‘बॉर्डर 2’ उन वीर सैनिकों की कहानी को सामने लाएगी, जिन्होंने देश की रक्षा के लिए अपनी जान की परवाह तक नहीं की। अनुराग सिंह के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में सनी देओल के साथ दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। दर्शकों का इंतजार अब ज्यादा लंबा नहीं है, क्योंकि ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है।