Ramayana से रणबीर कपूर-यश के पोस्टर की रिलीज डेट का हुआ खुलासा, राम और रावण की पहली झलक देख थम जाएगी फैंस की धड़कन!

बॉलीवुड की मोस्ट एंटीसिपेटेड पौराणिक फिल्म Ramayana इस साल बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म की पहली झलक पहले ही रिलीज़ कर दी गई है, लेकिन फिलहाल सिर्फ एनिमेटेड वर्जन में। अब फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि राम और रावण के पोस्टर कब सामने आएंगे।

यूं तो फैंस को नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी Ramayana से राम और रावण की असली झलक देखने का इंतजार है, लेकिन मेकर्स ने अभी तक इसका खुलासा नहीं किया है। मगर अब लगता है कि यह वेटिंग लंबी नहीं रहने वाली। रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही इस बात की जानकारी सामने आ सकती है कि पोस्टर कब जारी होंगे।

रणबीर कपूर और यश की एंट्री

जैसा कि पहले ही खबरों में सामने आया है, फिल्म में भगवान राम की भूमिका रणबीर कपूर निभा रहे हैं, जबकि रावण की भूमिका में यश हैं। दोनों के लुक को देखने के लिए फैंस बेताब हैं। हालिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इस साल मार्च में दोनों के पोस्टर्स रिलीज किए जा सकते हैं।

यह अनुमान इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि मार्च में राम नवमी का पर्व आता है और मेकर्स इसी अवसर पर पोस्टर्स लॉन्च कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक मेकर्स या स्टार्स की ओर से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। इस साल राम नवमी 27 मार्च को है।

रामायण की स्टार कास्ट

फिल्म में बॉलीवुड, टीवी और साउथ इंडस्ट्री के कई बड़े नाम अहम रोल निभा रहे हैं। पूरी लिस्ट इस प्रकार है:

भगवान राम – रणबीर कपूर

माता सीता – साई पल्लवी

रावण – यश

हनुमान – सनी देओल

लक्ष्मण – रवि दुबे

मंदोदरी – काजल अग्रवाल

दशरथ – अरुण गोविल

कौशल्या – इंदिरा कृष्णन

कैकेयी – लारा दत्ता

सूर्पनखा – रकुल प्रीत सिंह

मंथरा – शीबा चड्ढा

इंद्र देव – कुणाल कपूर

विद्युतजीवा – विवेक ओबेरॉय

रामायण की रिलीज डेट

कथित तौर पर 4000 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली Ramayana दो पार्ट में रिलीज होगी। पहला पार्ट इस साल दीवाली 2026 पर रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट अगले साल दीवाली पर आएगा।

पहले पार्ट की शूटिंग पूरी हो चुकी है और एडिटिंग भी कंप्लीट हो चुकी है। फिलहाल प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा फिल्म के VFX पर काम कर रहे हैं, जिससे राम और रावण की पहली झलक और भी धमाकेदार दिखे।