मशहूर रैपर और सिंगर हनी सिंह ने एक बार फिर अपने नशे की लत वाले दौर को याद करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि ड्रग्स की पकड़ इतनी खतरनाक होती है कि वे नहीं चाहते कि उनका सबसे बड़ा दुश्मन भी उस दौर से गुज़रे जिससे वे खुद निकले हैं। ताज़ा इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि ड्रग्स छोड़ने के बाद भी उनकी बॉडी को पूरी तरह साफ होने में 8 साल का लंबा समय लग गया।
नशे ने बिगाड़ दी थी ज़िंदगी, कर दिया था बर्बाद करियरएनडीटीवी को दिए इंटरव्यू में हनी सिंह ने बताया कि ड्रग्स लेने का उनका फैसला उनकी ज़िंदगी की सबसे बड़ी गलती थी।
उन्होंने कहा, 15-20 साल पहले मैं बेहद तेज़, समझदार और महत्वाकांक्षी था। लेकिन ड्रग्स ने सब कुछ खराब कर दिया। इसकी वजह से मुझे व्यक्तिगत और पेशेवर, दोनों स्तर पर भारी नुकसान उठाना पड़ा।
उन्होंने आगे जोड़ा कि वे आजकल युवा भाई-बहनों और अपने आसपास के लोगों को खासतौर पर नशे से दूर रहने की सलाह देते हैं, क्योंकि यह धीरे-धीरे इंसान को अंदर से खत्म कर देता है।
मैंने सूखे नशे 2014 में छोड़ दिए थे। पर मेरा शरीर 8 साल तक ठीक नहीं हुआ। ड्रग्स मेरे सिस्टम से निकल ही नहीं रहा था।
पीक समय में परिवार से हो गया था फासलाहनी सिंह ने बताया कि 2012 से 2014 के बीच उनका करियर चरम पर था, लेकिन इसी दौरान वे नशे की गिरफ्त में बुरी तरह फंसते चले गए। उन्होंने कहा, पीक टाइम में मैं दुनिया भर में शो कर रहा था, पैसे और प्रसिद्धि का नशा चढ़ा हुआ था। मैं अपने माता-पिता से सिर्फ 4-5 बार मिला। मुझे डर भी था कि अगर वे मुझे देखेंगे तो मेरी हालत समझ जाएंगे। इसलिए उनसे दूरी बना ली।
ड्रग्स, शराब, स्मोकिंग—तीनों ने बिगाड़ दी हालतड्रग्स का असर इतना भयानक हुआ कि 'देसी कलाकार' गाने की सफलता के बाद उन्हें बाइपोलर डिसऑर्डर तक हो गया। वह मानसिक रूप से टूट गए और नशा, शराब और स्मोकिंग की लत और बढ़ती चली गई।
हालात हाथ से निकलते देख हनी सिंह ने म्यूजिक इंडस्ट्री से दूरी बना ली और नशा भी पूरी तरह छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने विश्वभर के डॉक्टरों और थेरेपिस्ट से लंबा इलाज करवाया।
8 साल की जंग के बाद वापसीकड़े संघर्ष और लंबी थेरेपी के बाद हनी सिंह ने आखिरकार 2023 में इंडस्ट्री में दमदार वापसी की। आज वे अपने अनुभवों से दूसरों को जागरूक कर रहे हैं ताकि कोई और उस दर्द से न गुजरे जिससे वे गुजरे।
मैं नहीं चाहता कि मेरी तरह किसी और को भी इतना लंबा और दर्दनाक सफर तय करना पड़े, उन्होंने कहा।