ऐसा लगता है हॉलीवुड अब पूरी तरह से बॉलीवुड पर निर्भर होता जा रहा है। पिछले कुछ वर्षों से हॉलीवुड फिल्मों की सबसे ज्यादा कमाई भारत से आ रही है। ऐसे में हॉलीवुड का बॉलीवुड को लेकर क्रेज बढ़ता जा रहा है। वर्तमान में भारतीय सितारों की हॉलीवुड में पहुँच आसान हो गई। अब हॉलीवुड भारत में अपनी फिल्मों को सफल करवाने के लिए भारतीय अदाकारों को अपनी फिल्मों में बड़े और महत्त्वपूर्ण किरदार सौंपने लगा है। इरफान खान, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा ऐसे सितारे हैं जिन्हें वहाँ के बड़े स्टूडियोज अपनी फिल्मों में लगातार काम देने को तैयार हैं। हॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता इरफान खान की आगामी हॉलीवुड फिल्म ‘पजल’ है, जो इस वर्ष के मध्य में भारत में प्रदर्शित होगी।
लेकिन अब जो समाचार प्राप्त हो रहे हैं उनके अनुसार हॉलीवुड का सुप्रसिद्ध फिल्म स्टूडियो 20 सेंचुरी फॉक्स ऋतिक रोशन अभिनीत और संजय गुप्ता निर्देशित ‘काबिल’ का रीमेक बनाने जा रहा है। इस फिल्म के रीमेक के लिए कुछ समय पूर्व ऋतिक रोशन के साथ इस स्टूडियो ने न्यूयार्क में मुलाकात की है। बताया जा रहा है कि ऋतिक ने उन्हें इस फिल्म के रीमेक की मौखिक स्वीकृति दे दी है लेकिन आधिकारिक रीमेक का निर्णय उनके पिता राकेश रोशन पर है, क्योंकि इस फिल्म के निर्माता वे हैं।
‘काबिल’ का रीमेक हॉलीवुड में बन रहा है जब से यह समाचार प्राप्त हुआ है तब से एक प्रश्न दिमाग में कौंध रहा है कि क्या हॉलीवुड के पास कथानकों का अकाल पड़ गया है जो अब वह बॉलीवुड की आम मसाला फिल्म का रीमेक बनाने जा रहा है। ‘काबिल’ बॉलीवुड की ऐसी कोई उल्लेखनीय फिल्म नहीं है जिसका हॉलीवुड में रीमेक बने। हॉलीवुड की यह पहल आने वाले समय में भारत में अपनी सफलता को बनाए रखने के उद्देश्य से उठाया जा रहा है। वैसे भी इन दिनों कई हॉलीवुड स्टूडियो बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं, जिनमें उल्लेखनीय है फॉक्स स्टार स्टूडियो जो हिन्दी फिल्मों के नामी गिरामी निर्माता कम्पनी के साथ मिलकर बॉलीवुड फिल्मों का निर्माण कर रहा है।
पिछले एक दशक में बॉलीवुड फिल्मों वैश्विक स्तर पर अपनी एक पहचान बनाई है, जिसके चलते अब बॉलीवुड फिल्मों को पश्चिम को खासी सफलता प्राप्त हो रही है। पश्चिमी दर्शक यहाँ के बड़े सितारों की फिल्मों का बेसब्री से इंतजार करता है। ओवरसीज मार्केट में हिन्दी फिल्मों को बड़े पैमाने पर प्रदर्शित किया जा रहा है। भारतीय फिल्में अब पश्चिम में कितनी लोकप्रिय हैं इसका सबूत ‘बाहुबली’ सीरीज से मिलता है जिसने वैश्विक स्तर पर 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करके पूरे विश्व में अपना परचम लहराया है।
यह तय है हॉलीवुड में बनने वाला ‘काबिल’ का रीमेक कई मायनों में अलग अंदाज में नजर आएगा। कथानक में भी खासा बदलाव किया जाएगा और प्रस्तुतीकरण तो निश्चित रूप से इसका अलग होगा। ‘काबिल’ का संगीत पक्ष सशक्त है हॉलीवुड की फिल्मों में गानों की कोई आवश्यकता महसूस नहीं की जाती। ऐसे में इसके रीमेक में उन दृश्यों की कमी झलकेगी। देखना यह है कि क्या वास्तव में हॉलीवुड में ‘काबिल’ का रीमेक बनता है। अगर बनता है तो उसे किस अंदाज में पेश किया जाता है।