एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार इन दिनों अपनी फिल्म के बजाय किसी ओर कारण से खबरों में हैं। दरअसल जब आलिया भट्ट और वेदांग रैना की फिल्म ‘जिगरा’ रिलीज हुई तब दिव्या ने दावा किया कि इसकी कहानी उनकी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सावी’ से मिलती-जुलती है। इसके बाद दिव्या ने खाली थिएटर की तस्वीर शेयर कर आलिया पर ‘जिगरा’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हेराफेरी करने का आरोप भी लगाया। फिर ‘जिगरा’ को प्रोड्यूस कर रहे करण जौहर और दिव्या के बीच सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई।
करण ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा था, “सच हमेशा उसके खिलाफ रहने वाले बेवकूफों को नाराज करता है।” अब दिव्या ने करण को करारा जवाब दिया है। दिव्या ने हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि आज जब मैं गलत के खिलाफ आवाज उठा रही हूं, तो मिस्टर करण जौहर मुझे चुप कराने के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं। क्या गलत चीजों के खिलाफ बोलने वाली महिला को मूर्ख कहना सही है? अगर मेरे साथ ऐसा हो रहा है, तो इंडस्ट्री में नए लोगों के साथ क्या होता होगा?
यहां का कोई राजा नहीं है और मेरे साथ कोई इस तरह का बर्ताव नहीं कर सकता है। आलिया को इस तरह के हथकंडे अपनाने की जरूरत नहीं है। वह पहले से ही बहुत मशहूर हैं और इंडस्ट्री में पैर जमा चुकी हैं। असली बहादुरी गलत कामों के खिलाफ बोलने में है। दर्शकों को योग्यता के आधार पर फैसला लेने दें, पैसे और शक्ति के आधार पर नहीं। बता दें दिव्या के पति भूषण कुमार फिल्म और म्यूजिक प्रोड्यूसर हैं। वे टी सीरीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं।
करण जौहर की डायरेक्टर के रूप में पहली फिल्म थी ‘कुछ कुछ होता है’शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी व सलमान खान जैसे सितारों से सजी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' का जादू आज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलता है। फिल्म की स्टोरी, एक्टिंग और गाने सभी पसंद किए गए थे। आज बुधवार को फिल्म को 26 साल पूरे हो गए हैं। यह 16 अक्टूबर 1998 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और बतौर डायरेक्टर करण जौहर की पहली फिल्म थी।
इस मौके पर करण ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने एक नोट भी लिखा है। करण ने लिखा, “गले की कूल चेन, नियॉन शर्ट, पिंक हेड बैंज, सिर्फ डांस के साथ समर कैंप, टूटे तारे को देख कुछ मांगना, बास्केटबॉल में धोखा, दोस्ती जो प्यार में बदल जाती है और किरदार जो समय और उससे परे रहते हैं।
बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म। बेहतरीन कास्ट और क्रू को धन्यवाद।” उल्लेखनीय है कि 'कुछ कुछ होता है' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 46.88 करोड़ रुपए का कारोबार किया था, जबकि इसने दुनियाभर में 91.09 करोड़ रुपए कमाए थे।