पंजाबी अदाकार और गायक दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने टूर को लेकर लोकप्रियता के हवाई घोड़े पर सवार हैं। पश्चिम में दिलजीत के टूर को जबरदस्त सफलता मिली और अब यह भारत में भी सफलता के नए रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। कहा जा रहा है कि दिल्ली होने वाले इस कार्यक्रम की टिकटों की कालाबाजारी बहुत ऊँचे दामों में हो रही है। दिलजीत की हालिया सफलता को देखते हुए फिल्म निर्माताओं ने उनकी पुरानी फिल्म को पुन: प्रदर्शित करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि दिलजीत दोसांझ को हिन्दी फिल्मों में बेहतरीन कामयाबी मिली है। उन्हें लेकर कुछ अच्छी फिल्मों का निर्माण हुआ है। इन्हीं फिल्मों में शामिल है सूरज पे मंगल भारी, जिसमें उनके साथ मनोज बाजपेयी नजर आए थे। इस फिल्म का निर्माण जी स्टूडियो ने किया था।
अब ज़ी स्टूडियोज़ 18 अक्टूबर को सिनेमाघरों में सूरज पे मंगल भारी को फिर से रिलीज़ करने के लिए तैयार है। मनोज बाजपेयी, दिलजीत दोसांझ और फातिमा सना शेख अभिनीत, अभिषेक शर्मा की यह हल्की-फुल्की कॉमेडी उन दर्शकों के लिए बड़े पर्दे पर वापसी करेगी, जिन्होंने 2020 में इसकी शुरुआती रिलीज़ को मिस कर दिया था।
दिलजीत दोसांझ की दमदार स्क्रीन प्रेजेंस और कॉमिक टाइमिंग, मनोज बाजपेयी की असाधारण प्रतिभा और फातिमा सना शेख के आकर्षण के साथ मिलकर इस फिल्म को एक ऐसी फिल्म बनाती है जिसे मिस नहीं किया जा सकता। सूरज पे मंगल भारी पहली बार तब रिलीज़ हुई थी जब महामारी के बाद सिनेमाघर फिर से खुल रहे थे, और चुनौतियों के बावजूद, इसने दर्शकों पर एक अमिट छाप छोड़ी।
इसके पुनः रिलीज के साथ, ज़ी स्टूडियोज दर्शकों को बड़े पर्दे पर इस रमणीय कॉमेडी का आनंद लेने का एक और अवसर प्रदान करता है, जहां इसके बड़े-से-बड़े हास्य और दिल को छू लेने वाले क्षणों की सबसे अधिक सराहना की जाती है।
वर्ष 2020 मे जब इसका प्रदर्शन हुआ था तब कोराेना महामारी के बाद सीमित संख्या में सिनेमाघर खुले थे और वहाँ भी बहुत कम दर्शकों को सिनेमा देखने दिया जा रहा था। ऐसे में इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त असफलता हाथ लगी थी। चूंकि इन दिनों दिलजीत दोसांझ सफलता के हवाई घोड़े पर सवार हैं और दर्शक इस सितारे को देखने के लिए बेताब है, जिसके चलते जी स्टूडियो ने इस फिल्म को री रिलीज करने का फैसला करके अपने घाटे को कम करने का प्रयास किया है। वैसे भी इन दिनों कई फिल्मों को री रिलीज किया जा रहा है। री रिलीज हुई फिल्मों में दो फिल्मों ने बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। इनमें से एक है इम्तियाज अली के निर्देशन में बनी
लैला मजनूं और दूसरी है तुम्बाड। इस दोनों फिल्मों ने री रिलीज में पहले जो कमाई की थी उससे तीन गुना ज्यादा कमाई करके स्वयं को ब्लॉकबस्टर फिल्मों की श्रेणी में शामिल करवा लिया है।