श्रीदेवी की बड़ी बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का एक और नया पोस्टर रिलीज हो गया है। पोस्टर में जाह्नवी और ईशान खट्टर डांस करते नजर आ रहे हैं। ब्लू कलर के लहंगे में जाह्नवी और कलरफुल शर्ट में ईशान का अंदाज देखते ही बन रहा है।
करण जौहर ने इस पोस्टर को अपने ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है सोशल मीडिया में दोनों के फर्स्ट फ़िल्मी लुक को शेयर किया जा रहा है। इससे 1 दिन पहले फिल्म के तीन पोस्टर्स रिलीज किए गए थे। पोस्टर देखकर तो ऐसा लग रहा है कि ये जोड़ी रिलीज से पहले ही हिट होने वाली है।