2 News : ‘देवरा पार्ट 1’ का एक और ट्रेलर आया सामने, इस एक्टर ने ‘स्त्री 2’ के लिए PR को दिया था पैसा

साउथ इंडियन स्टार जूनियर एनटीआर, एक्ट्रेस जान्हवी कपूर और सैफ अली खान की फिल्म ‘देवरा पार्ट 1’ को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज है। यह इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है। ‘आरआरआर’ की रिकॉर्डतोड़ सफलता के बाद एनटीआर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर छाने की तैयारी में हैं। हाल ही फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया था, जिसे देख फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया था। अब आज रविवार (22 सितंबर) को फिल्म का दूसरा ट्रेलर रिलीज कर दिया गया। इसमें एक बार फिर से एनटीआर का दमदार अवतार देखने को मिला। वहीं सैफ का एक्शन भी तगड़ा है।

ट्रेलर की शुरुआत में दिखाया जाता है कि एनटीआर समुद्र किनारे बैठे हुए हैं और इस दौरान समुद्र खून से लाल नजर आ रहा है। एनटीआर तब कहते हैं कि कल रात मैंने एक सपना देखा जोगला, हमारा समंदर सचमुच खून से लाल हो गया है और ये काम मेरे ही हाथों हुआ है। इसके बाद देवरा डर से नींद से जाग जाते हैं। इस दौरान एक और बैकग्राउंड में आवाज आती है, जिसमें कहते हैं डर को पार करना है तो देवों की कहानी सुनो, डर को समझना है तो देवरा की कहानी सुनो। इसके बाद सैफ की एंट्री होती है और समंदर में खूनी खेल देखने को मिलता है।

फिल्म इस शुक्रवार यानी 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में समुद्र की झलक दिखाई गई है, जहां पर एक बड़ा खतरा आने वाला है। ‘देवरा’ को इसका अंदेशा पहले से होता है। सैफ का नया लुक काफी इंटेंस है। ट्रेलर में जाह्नवी की भी झलक दिखी। जान्हवी इस मूवी से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में श्रुति मराठे, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको के भी अहम रोल हैं।

अभिषेक बनर्जी ने ‘स्त्री 2’ में एक्टिंग के लिए लूटी खूब वाहवाही

श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के अभिनय से सजी फिल्म ‘स्त्री 2’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह अभी तक बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया बिजनेस कर रही है। फिल्म में एक्टर अभिषेक बनर्जी की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हुई। अभिषेक ने फिल्म में बिट्टू (अपारशक्ति खुराना) और विक्की (राजकुमार) के दोस्त ‘जना’ का किरदार निभाया था। अब अभिषेक ने खुलासा किया है कि अपनी पब्लिसिटी के लिए उन्होंने पीआर को पैसा दिया था।

हालांकि उन्हें इसकी जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि उनकी पब्लिसिटी ऑर्गेनिक तरह से ही हुई। अभिषेक ने आईडीवा के साथ बात करते हुए बताया कि आप पब्लिसिटी के लिए पीआर को पैसे दो या ना दो, जब लोग आपकी तारीफ करते हैं तो ऐसे में सभी को लगता है कि पीआर पब्लिसिटी करवाई गई है और यही कारण है कि मैंने ‘पाताल लोक’ और ‘स्त्री 2’ दोनों के समय पब्लिसिटी के लिए पीआर को पैसा दिया था।

मेरे साथ खुशकिस्मती यह रही कि लोग सच में मेरे किरदार को पसंद करते और ऑर्गेनिक तरह से तारीफ करते हुए नजर आए। इसका मतलब साफ है कि पीआर को दिए गए पैसे का कोई खास मतलब नहीं निकला। ‘स्त्री 2’ को लेकर राजकुमार और श्रद्धा को लेकर क्रेडिट वार की जो बात चल रही थी, उस पर भी अभिषेक ने रिएक्शन दी। अभिषेक ने कहा कि फिल्म में सभी की मेहनत लगी हुई होती है। ऐसे में क्रेडिट वार का कोई सवाल ही नहीं उठता।