चीन के सिचुआन प्रांत में कुछ दिनों पहले एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। यहाँ एक व्यक्ति अपनी मौत के आठ घंटे बाद फिर से ज़िंदा हो गया। ये घटना कुछ लोगों के लिए डरावनी हो सकती है, और हो भी क्यों ना, सोचिये जब किसी आदमी की मौत हो जाये उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी चल रही हो और वह उठ कर पूछे की यहाँ क्या चल रहा है, कोई भी घबरा जाएगा। लेकिन यह डरावनी घटना उनके परिवार वालों के लिए ख़ुशी की घटना थी।
सिचुआन प्रान्त के जुनलियां काउंटी में रहने वाले 75 वर्षीय बुजुर्ग हुआंग की साँसे बंद हो गयी थी और हाथ पाँव ठंडे पड़ गए थे, घरवालों ने उन्हें मरा हुआ समझ शोक सन्देश भिजवा दिए, उनके अंतिम संस्कार के लिए उन्हें कॉफिन में भी लेटाया जा चुका था। हुआंग के सभी रिश्तेदार एकत्रित हो गए थे।
हुआंग को कॉफिन में लिटाये करीब आठ घंटे हो चुके थे। जैसे ही उन्हें दफनाने का वक़्त हुआ हुआंग कॉफिन खोल कर बैठ गए और अपने बेटों से पूछने लगे की यहाँ क्या चल रहा है? कुछ समय तक वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह गए।
हुआंग ने फिर अपना कॉफिन देखकर और माहौल देख कर खुद ही अंदाजा लगा लिया और पूछने लगे की क्या यह उन्हें अंतिम संस्कार की तैयारियां चल रही है ? यह देखकर घरवाले हैरान रह गए और उन्हें तुरंत कॉफिन से निकाल कर बैड पर पहुंचाया गया।