प्रतिभाशाली फिल्मकार नीरज वोरा का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह कई महीनों से कोमा में थे। खबर के अनुसार आज दोपहर 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दे, एक्टर और फिल्म निर्माता नीरज वोरा जिन्होंने बादशाह और मन जैसी फिल्मों में काम किया था वही हेरी फेरी, चाची 420 जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था, वो पिछले 10 महीनों से कोमा में थे। उनके कोमा में होने की वजह हार्ट अटैक थी जिसके बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक हो गया था। यह घटना पिछले साल 19 अक्टूबर 2016 को हुई थी। एम्स हॉस्पिटल में उनको रखा गया था, जहां एम्स में काफी लंबे समय से नीरज वोरा कोमा में थे।
नीरज के छोटे भाई उत्तांक वोरा ने बताया कि अंधेरी अस्पताल में तड़के 4 बजे नीरज का निधन हो गया। वह 54 वर्ष के थे। उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें पहले फिरोज नाडियाडवाला के घर बरकत ले जाया जाएगा। उसके बाद आज अपराह्न् 3 बजे सांता क्रूज में विद्युत शवदाहगृह में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
वर्ष 2017 की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिरोज के जुहू स्थित घर 'बरकत विला' के एक कमरे को नीरज के लिए आईसीयू में तब्दील कर दिया गया था। गुजराती परिवार में जन्मे नीरज को फिल्म उद्योग में उनके अभिनय, लेखन और निर्देशन के लिए जाना जाता है।
वह 'रंगीला', 'अकेले हम अकेले तुम', 'जोश', 'बादशाह', 'चोरी चोरी चुपके चुपके', 'आवारा पागल दीवाना', 'दीवाने हुए पागल', 'अजनबी', 'हेरा फेरी' और 'फिर हेरा फेरी' जैसी फिल्मों के लेखक के रूप में जाना जाता है।