बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस और मिस इंडिया 2001 सेलिना जेटली ने दशहरे के मौके पर शनिवार रात सोशल मीडिया पर अपने दूसरी बार मां बनने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर की। लेकिन इस खबर के साथ ही उन्होंने एक खबर और बताई है जिससे उनके फेंस को बड़ी मायूसी और गम का झटका लगा है, सेलिना ने अपने माँ बनने की ख़ुशी के साथ उनके एक बेटे की अल्पावधि में म्रत्यु हो गई जिससे उनके फेंस को गहरा सदमा लगा है।
सेलिना के सोशल मीडिया पोस्ट अनुसार वो एक बार फिर से जुड़वाँ बच्चो की माँ बनी जिनका उन्होंने आर्थुर और शमशेर नाम रखा था। लेकिन उनमें से शमशेर उनके साथ ज्यादा वक्त तक नहीं रह सका।
शमशेर को जन्म के समय से ही हार्ट से जुड़ी गंभीर समस्या थी, जो समय के साथ ज्यादा बिगड़ गई, इसी वजह से शमशेर ज्यादा वक्त नहीं जी सके।
सेलिना ने 10 सितंबर को दुबई में जुड़वां बच्चों को जन्म दिया था। सेलिना और उनके पति पीटर हाग के पहले भी दो जुड़वां बच्चें हैं। इनके नाम हैं विंस्टन और विराज, जो अब चार साल के हो चुके हैं।
सेलिना के पोस्ट के मुताबिक उनके बीते कुछ महीने काफी मुश्किल भरे रहे हैं क्यूंकि अभी दो महीने पहले ही उनके पापा का भी निधन हुआ था, और अब बीमारी के चलते उनका बेटा भी अब उनके साथ नहीं है। सेलिना यह भी लिखा है की, 'बेशक हमारा बेटा शमशेर हमारे साथ नहीं है, लेकिन आर्थुर के रूप में उसका एक हिस्सा अब भी हमारे पास है, जो बिलकुल उसी की तरह दिखता है। वो अपने नाना की गोद में बैठा ऊपर आसमान से हमें देख रहा है।'