‘भेड़िया’ की बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई रफ्तार, रिलीज के दो हफ्ते बाद भी जमकर कमा रही 'दृश्यम 2'

कृति सेनन और वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है। 25 नवंबर को रिलीज हुई ‘भेड़िया’ को ‘दृश्यम 2’ के लिए एक बड़ी चुनौती माना जा रहा था लेकिन ऐसा होते नजर नहीं आ रहा है। ‘भेड़िया’ ने रिलीज के चार दिनों में महज 32.40 करोड़ रुपये की कमाई की है। इस फिल्म ने सोमवार और मंगलवार को बड़े सिनेमाघरों में महज 3.32 करोड़ रुपये की कमाई की है।

बता दें, बॉक्स-ऑफिस पर आने वाले हफ्ते में कोई बड़ी फिल्म रिलीज न होने के कारण ‘भेड़िया’ के कलेक्शन में बढ़ोतरी होने की उम्मीद जताई जा रही है। तगड़े वीएफएक्स वाली फिल्म ‘भेड़िया’ को बनाने में कुल 60 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।

आपको बता दे, ‘दृश्यम 2’ (Drishyam 2) का बॉक्स-ऑफिस पर जादू लगातार कायम है। रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कसकर पैर जमाए हुए है। 18 नवंबर को रिलीज हुई अजय देवगन की ‘दृश्यम 2’ ने बॉक्स-ऑफिस पर ताबड़तोड़ ओपनिंग की थी। इस फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन ही बॉक्स-ऑफिस पर सेंचुरी दर्ज कर ली थी। अब ये फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की ओर तेजी से बढ़ती नजर आ रही है। इस फिल्म ने अब तक कुल 154.59 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया है। तीसरे वीकेंड या चौथे हफ्ते में ‘दृश्यम 2’ के 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने के आसार नजर आ रहे हैं। वीक डेज में टिकट के दाम कम किए जाने के बावजूद ‘दृश्यम 2’ का सोमवार और मंगलवार का कुल कलेक्शन 10 करोड़ रुपये रहा है। बता दे, ‘दृश्यम 2’ को बनाने में कुल 50 करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।