‘गुली बॉय’: बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में होगा प्रदर्शन, खिलजी खुश

वर्ष 2017 में ‘पद्मावत’ और फिर अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहे रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के लिए आने वाला साल खुशियाँ लेकर आ रहा है। 2019 फरवरी में प्रदर्शित होने जा रही निर्देशिका जोया अख्तर (Zoya Akhtar) की फिल्म ‘गुली बॉय (Gully Boy)’ का बर्लिन फिल्म समारोह (Berlin International Film Festival) में विश्व प्रीमियर होगा। ‘गुली बॉय (Gully Boy)’ में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहली बार एक-दूसरे के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। जोया अख्तर की इस फिल्म को बर्लिन फिल्म समारोह के एक स्पेशन खण्ड में प्रदर्शन के लिए चुना गया है, जो फिल्मों और वृत्तचित्रों समकालीन फिल्म निर्माताओं के वर्तमान कार्यों को प्रदर्शित करने के लिए समर्पित है।

जब से रणवीर सिंह को इस बात की खबर लगी है वह बहुत खुश हैं। उन्होंने अपनी खुशी को अपने प्रशंसकों से साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘प्रसन्न !!! एक विशेष पर्व स्क्रीनिंग के लिए बर्लिन अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह द्वारा ‘गुली बॉय’ का चयन किया गया है !!! ओउ ओह।’’

बर्लिन फिल्म समारोह के आयोजकों ने इस बात की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने कहा है कि जोया अख्तर निर्देशित रणवीर सिंह और आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म को बर्लिन समारोह के विशेष खण्ड में प्रदर्शित किया जाएगा।

गुली बॉय, मुम्बई के धारावी इलाके में रहने वाले भारतीय रैपर डिवाइन, विवियन फर्नांडीस उर्फ दिव्य और नवेद शेख उर्फ नैज़ी के जीवन पर आधारित है। इन रैपर को उनके गीत ‘मेरे गुली मीन’ के लिए जाना जाता है। इस फिल्म का निर्माण फरहान अख्तर की फिल्म कम्पनी एक्सल एंटरटेनमेंट ने किया है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में रणवीर और आलिया के अतिरिक्त कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज, अमृता सुभाष और विजय वर्मा जैसे अभिनेता भी शामिल हैं। यह फिल्म आगामी वर्ष 14 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है।