अभिनेता पंकज त्रिपाठी (48) ने बॉलीवुड में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है। एक छोटी सी जगह से आए पंकज मुंबई में अपने पैर जमा चुके हैं। उनकी गिनती मौजूदा दौर के प्रतिभावान एक्टर्स में होती है। पंकज अपनी सादगीभरी जिंदगी जीने के लिए जाने जाते हैं। पंकज अपनी पत्नी मृदुला को बेहद प्यार करते हैं। उन्होंने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर शादी की थी। शनिवार (18 जनवरी) को पंकज की शादी के 21 साल पूरे हो गए। उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मैरिज एनिवर्सरी सेलिब्रेट की।
इस दौरान उनके करीबी और परिवार वाले मौजूद रहे। मृदुला ने इस खास पल की झलकियां शेयर की हैं। वीडियो में पंकज क्रीम कुर्ते में दिख रहे हैं। मृदुला ने यलो सूट कैरी किया है। पंकज को पत्नी की अंगुली में अंगूठी पहनाते हुए देखा जा सकता है। ऐसा करने के बाद पंकज हाथ जोड़कर पत्नी के सामने झुक जाते हैं। बाद में इस जोड़े को गले मिलते और साथ में केक काटते देखा जा सकता है। मेहमान खुशी से तालियां बजा रहे हैं। मृदुला भी काफी उत्साहित और खुश नजर आती हैं। उनकी बेटी आशी त्रिपाठी भी वहां मौजूद थीं। इस वीडियो को मृदुला ने एक दोस्त के साथ मिलकर शेयर किया है।
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “जमानेभर की नकारात्मक खबरें पढ़कर जब प्रेम कहानियों से विश्वास खत्म होने लगता है, तब इन दो लोगों पर नजर जाती है और फिर ये भरोसा हो उठता है कि प्रेम तो उम्मीद का दूसरा नाम है, जिसको पंकज त्रिपाठी और मृदुला त्रिपाठी ने धीरे-धीरे रोपा और सींचा है। आप लोगों की जुगल जोड़ी सदैव बनी रहे भइया-भाभी। इक्कीसवीं सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई।” पंकज के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो वे आखिरी बार 'स्त्री 2' मूवी में नजर आए थे। वे अब डायरेक्टर अनुराग बसु की मूवी 'मेट्रो इन दिनों' में नजर आएंगे।
बॉलीवुड में 25 साल पूरे होने पर ऋतिक रोशन को रियाद में मिला सम्मानएक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में बॉलीवुड में अपने 25 वर्षों के सफर को पूरा किया। सिनेमा के प्रति उनके योगदान को सराहते हुए उन्हें रियाद में आयोजित जॉय अवार्ड्स में सम्मानित किया गया। अवार्ड प्राप्त करते हुए ऋतिक ने कहा कि धन्यवाद। रियाद, जॉय अवार्ड्स और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे यहां आमंत्रित किया। आप एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं और इस शानदार शाम को संभव बनाने के लिए आपका दिल से आभार। मैं इसके लिए बेहद आभारी हूं और उत्साहित हूं। देखिए, मैं किसके साथ खड़ा हूं।
यहां मुझे महान दिग्गजों के बीच यह सम्मान मिलना मेरे लिए गर्व की बात है। 25 साल हो गए हैं, यह लंबा सफर लगता है, लेकिन मुझे यह समझने में इतने साल लगे कि अभिनय का असली मतलब क्या है। अब मैं पूरी तरह से तैयार महसूस कर रहा हूं और मैं इसे अगले 25 सालों के लिए उम्मीद और संकल्प के प्रतीक के रूप में देखता हूं। उम्मीद है कि जब मैं फिर से लौटूं, तो मैं इस तरह के सम्मान के लिए और अधिक योग्य महसूस करूंगा। उल्लेखनीय है कि ऋतिक की पहली फिल्म साल 2000 में आई फिल्म 'कहो ना प्यार है' थी।