उर्मिला मातोंडकर को कंगना रनौत ने बताया 'सॉफ्ट पोर्न स्टार', एक्ट्रेस ने दिया जवाब

फिल्म इंडस्ट्री में सुशांत सिंह मामले से शुरू हुआ विवाद संसद तक पहुंच चुका है। विवाद सोमवार को मानसून सत्र के साथ ही शुरू हुआ। भाजपा सांसद रवि किशन ने 14 सितंबर को कहा कि पाकिस्तान और चीन से ड्रग्स की तस्करी हो रही है। यह देश की युवा पीढ़ी को बर्बाद करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि हमारे फिल्म उद्योग में इसकी पैठ हो चुकी है और एनसीबी इसकी जांच कर रही है। मेरी मांग है कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाए। अगले ही दिन मंगलवार को संसद में सपा सांसद जया बच्चन ने कहा- कुछ लोगों की वजह से आप पूरे इंडस्ट्री की छवि को धूमिल नहीं कर सकते। मुझे शर्म आती है कि कल लोकसभा में हमारे एक सदस्य, जो फिल्म उद्योग से हैं, उन्होंने इसके खिलाफ बोला। यह शर्मनाक है। आप जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद नहीं कर सकते हैं। संसद में रवि किशन (Ravi Kisan) और जया बच्चन (Jaya Bachchan) के बयान के बाद बॉलीवुड (Bollywood) दो गुटों में बट गया है। कुछ जया के पक्ष में सोशल मीडिया पर अपने विचार रख रहे हैं तो कुछ रवि किशन का समर्थन करते हुए जया के बयान का विरोध कर रहे हैं।

हाल ही में बॉलीवुड की 'छम्मा-छम्मा' गर्ल यानी उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने जया बच्चन के बयान पर समर्थन जाहिर करते हुए कंगना रनौत (Kangana Ranaut) पर निशाना साधा, जिसके बाद कंगना ने उर्मिला को 'सॉफ्ट पोर्न स्टार' बता डाला। कंगना ने टाइम्‍स नाऊ को दिए इंटरव्‍यू में कहा कि उर्मिला मातोंडकर सॉफ्ट पॉर्न स्‍टार हैं। यह थोड़ा सुनने में बुरा लगता है, लेकिन वह यकीनन अपनी एक्‍टिंग के लिए नहीं जानी जाती थीं। वह किस लिए जानी जाती थीं, सॉफ्ट पॉर्न के लिए ना? अगर उन्‍हें टिकट मिल सकता है तो मुझे क्‍यों नहीं मिल सकता? किसी को भी टिकट मिल सकता है। हर किसी को टिकट मिल सकता है।

कंगना ने कहा कि उर्मिला मातोंडकर का एक अपमानजनक इंटरव्‍यू देखा, जिस तरह वह मेरे बारे में बात कर रही हैं, वह पूरी तरह से चिढ़ाने वाला है। उन्‍होंने मेरे संघर्षों का मजाक उड़ाया। वह मुझ पर इसलिए अटैक कर रही हैं कि मैं बीजेपी से टिकट चाहती हूं। उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए यह इतना भी मुश्‍किल नहीं है।

उर्मिला मातोंडकर का पलटवार

एक्ट्रेस ने 'पंगा क्वीन' पर एक बार फिर से निशाना साधकर पलटवार किया है। उर्मिला मातोंडकर (Urmila Matondkar) ने कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम लिए बिना एक्ट्रेस पर ताना मारा है। उन्होंने शिवाजी महाराज की एक तस्वीर को शेयर करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा है- 'प्रतिशोध मनुष्य को जलाती रहती है, संयम ही प्रतिशोध को काबू करने का उपाय हैं'। शिवाजी महाराज अमर रहें।

उर्मिला मातोंडकर ने कही ये बात

दरअसल, दोनों के बीच मतभेद तब शुरू हुए जब जया बच्चन के बयान का समर्थन करते हुए उर्मिला मातोंडकर ने था कि अगर कंगना हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में ड्रग्स के खतरे पर इतनी ही बात करना चाहती हैं, तो उन्हें अपने राज्‍य से शुरुआत करनी चाहिए। उर्मिला ने पूछा था कि क्या उन्हें पता है कि हिमाचल ही ड्रग्स को जन्म देने वाला है?

इंडिया टुडे के मराठी वेब चैनल मुंबई तक से बातचीत में उर्मिला ने बॉलीवुड में चल रही ड्रग्स डिबेट पर भी अपना पक्ष रखा है। उर्मिला ने कहा 'पूरा देश ड्रग्स के खतरे का सामना कर रहा है। क्या उन्हें (कंगना) पता है कि हिमाचल प्रदेश ड्रग्स का गढ़ है? कंगना को सबसे पहले अपने राज्य से इसकी शुरुआत क्यों नहीं करनी चाहिए।'

कंगना ने अपने ट्वीट में था कि वो ड्रग कनेक्शन का खुलासा करेंगी। इस पर उर्मिला ने कहा, 'टैक्स देने वालों के पैसों से उन्हें Y सिक्योरिटी की सुरक्षा क्यों दी गई है जबकि उन्होंने अभी तक ड्रग से जुड़े लोगों का खुलासा नहीं किया है।'

कंगना के मुंबई वाले कमेंट पर उर्मिला ने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं कि मुंबई सभी की है। जिसने भी इस शहर से प्यार किया इस शहर ने उसे उतना ही प्यार दिया। शहर की एक बेटी के रूप में मैं इस अपमानजनक टिप्पणी कतई बर्दाश्त नहीं करूंगी। जब आप इस शहर के बारे में इस तरह के बयान दे रहे हैं तो यह केवल शहर के लिए नही बल्कि यहां के लोगों पर भी कीचड़ उछाल रहे हैं।'

कंगना पर निशाना साधते हुए उर्मिला ने कहा, 'अगर कोई एक व्यक्ति हमेशा चिल्ला रहा है इसका मतलब यह नहीं है कि वो सच बोल रहा है। कुछ लोगों की आदत होती है हमेशा चिल्लाने की। पहले वो विक्टिम कार्ड प्ले करती हैं जब उसमें हार गईं तो फिर वुमन कार्ड खेलती हैं।'