Dhamaka : प्रदर्शन पूर्व 'टाइगर...' और 'पद्मावती' ने कमा लिए इतने करोड़ रुपए

लम्बे समय से विवादों में अटकी वॉयकॉम 18 निर्मित और संजय लीला भंसाली निर्देशित 'पद्मावती' और अली अब्बास जफर निर्देशित 'टाइगर जिन्दा है' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का लम्बा सिलसिला शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक इन दोनों फिल्मों का प्रदर्शन नहीं हुआ और सम्भवत: दिसम्बर 2017 में इसकी उम्मीद भी नहीं है, फिर भी इन दोनों फिल्मों प्रदर्शन पूर्व कुल मिलाकर 410 करोड की कमाई कर ली है। प्रदर्शन के बाद टिकट खिडक़ी पर बिकने वाले पहले टिकट से यह दोनों फिल्में मुनाफे का सौदा साबित होंगी।

टाइगर जिंदा है

वर्ष 2012 में आई कबीर खान निर्देशित सलमान खान की पहली 200 करोडी फिल्म 'एक था टाइगर' का सीक्वल 'टाइगर जिन्दा है' अपनी घोषणा के समय से ही चर्चाओं में है। गत दिनों प्रदर्शित हुए इसके ट्रेलर और पहले गाने ने यूट्यूब पर सर्वाधिक देखने जाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके साथ ही इस फिल्म ने भी प्रदर्शन पूर्व 220 करोड की कमाई करने में सफलता प्राप्त कर ली है।

टाइगर जिंदा है 150 करोड की लागत से बनी फिल्म है जिसका ज्यादातर हिस्सा विदेशों में शूट किया गया है। इस फिल्म के म्यूजिक और सैटेलाइट राइट्स 90 करोड में बेचे गये हैं और इसके सिनेमाघर वितरण अधिकार 130 करोड में बेचे गये हैं। यह आदित्य चोपडा की अब तक की सर्वाधिक महंगी फिल्म है, जिसकी लागत उन्होंने इन वितरण अधिकारों को बेचने के साथ ही 70 करोड अर्थात् आधी लागत का मुनाफा अपनी जेब में डाल लिया है।

पद्मावती

संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म ने अपनी 180 करोड की लागत को वितरण अधिकारों के जरिए निकालने में सफलता प्राप्त कर ली है। इस फिल्म के म्यूजिक और सैटेलाइट्स राइट 80 करोड़ रुपये में बेचे गये हैं। साथ ही इसके थियेटर वितरण अधिकार 110 करोड़ में बेचे गए हैं। इस हिसाब से इस फिल्म ने 10 करोड का मुनाफा प्राप्त कर लिया है। टिकट खिडक़ी पर इस फिल्म को प्रदर्शन के बाद 300 करोड कमाई की उम्मीद है, जो लगभग पूरी होगी, इसमें कोई शक-ओ-शुबाह नहीं है।