पद्मावत : ख‍िलजी से टकराने के लिए शाहिद को देनी पड़ी थी ये बड़ी कुर्बानी, 40 दिन सिर्फ खाई उबली हुई सब्जियां

संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में लगी हुई है। देशभर में चले करणी सेना के विरोध के बावजूद फिल्म ताबड़तोड़ कमाई करने में लगी हुई है। सभी ने फिल्म देखने के बाद शाहिद कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की एक्टिंग और मेहनत की भी तारीफ की है। ख‍िलजी के क‍िरदार लोगों की आंखों के सामने से नहीं हट रहा है रणवीर स‍िंह ने ज‍िस ऊर्जा के साथ इसे न‍िभाया है रणवीर ने खुद बताया था कहते हैं- इस किरदार को प्ले करने के लिए वह अंधेरी कोठरियों में रहे। वहीं, खलीबली गाने के दौरान मेरी टांगे बिलकुल बेजान हो गईं थी। मुझे ऐसा लगा कि वो जैली बन चुकी हैं।

इस फ‍िल्‍म में खलीबली गाने के दौरान रणवीर की टांगे बिलकुल बेजान हो गईं थी। वहीं, विरोध के चलते उन्‍हें 30-30 दिन तक बिना एक दिन का ब्रेक लिए शूटिंग करनी पड़ी। हालांकि रणवीर के सामने टिकना किसी भी एक्टर के लिए आसान नहीं था क्योंकि उनका अंदाज बहुत ही खूंखार और लड़ाकू था। ऐसे में राजा रावल रतन सिंह के किरदार के लिए कई कलाकारों का नाम सामने आया था लेकिन आखिरकार शाहिद कपूर को ही फाइनल किया गया था। शाहिद कपूर को अपने आप को इस किरदार के लिए तैयार करना था क्योंकि उनका मुकाबला एक योद्धा से था। शाहिद ने इसके लिए कसरत के साथ साथ जबरदस्त डायट फॉलो किया और बॉडी बनानी शुरू की।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रोजाना दो घंटे तक वर्क आउट करने के अलावा शाहिद कपूर खास तरह का खाना भी खाते थे। आपको बता दें कि उन्होंने 40 दिन तक सिर्फ 50 ग्राम ब्राउन राइस और उबली हुई सब्जियां खाई थीं। उन्होंने 15 दिन तक चीनी और नमक को हाथ भी नहीं लगाया था। इस दौरान फिल्म के लिए उनके क्लोजअप शॉट्स लिए गए थे। सूत्रों की मानें तो शाहिद को फिल्म में अपना सीना नहीं दिखाना था लेकिन जब डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने उनकी मेहनत और फिटनेस देखी तो उन्होंने अपने इरादे बदल दिए। शाहिद के ट्रेनर समीर जौरा ने खुद बताया है कि वह जिस तरह की शेप में आना चाहते थे, उसे पाने के लिए उन्हें चार महीने का समय लग गया था। शाहिद को राजा बनना था, ऐसे में उन्हें परफेक्ट लुक देना जरूरी था और शाहिद ने ऐसा किया भी।