बॉक्स ऑफिस पर गूंज रही है ‘टाइगर’ की दहाड़, कामयाबी के 39 दिन

भारतीय और पाकिस्तानी नर्सों को बचाने के मिशन पर बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ अभिनीत और अली अब्बास जफर निर्देशित ‘टाइगर जिंदा है’ बॉक्स ऑफिस पर अभी भी कारोबार करने में सफल है। ‘पद्मावत’ के प्रदर्शन के बाद उम्मीद की जा रही थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी होकर उतर जाएगी लेकिन टाइगर का कारोबार बदस्तूर जारी है। अपने छठे सप्ताह के चौथे दिन इस फिल्म ने 21 लाख का कारोबार करके स्वयं को दौड़ में बनाए रखा है। सोमवार के आँकड़ों को जोड़ते हुए इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 337.56 करोड़ की कमाई कर ली है।

जिस तरह से यह फिल्म अभी रेगूलर शोज में चलाई जा रही है उसे देखते हुए ऐसा महसूस हो रहा है कि इसे अगले सप्ताह भी सिनेमाघरों में लगातार चलाया जाएगा। इसकी एक सबसे बड़ी वजह यह है कि आगामी सप्ताह कोई बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं है। अब 9 फरवरी को अक्षय कुमार की पैडमैन का प्रदर्शन होगा। तब तक टाइगर जिंदा है बॉक्स ऑफिस पर सफलतम 49 दिन का सफर पूरा कर चुकी होगी और बॉक्स ऑफिस 350 करोड़ के आँकड़े को पार कर जाएगी।

यह सलमान खान और कैटरीना कैफ के करियर की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई है। इस फिल्म की सफलता के बाद अचानक से कैटरीना के करियर में उछाल आया है। वहीं सलमान खान के ऊपर से ट्यूबलाइट का दाग धूल गया है। सलमान खान की इस वर्ष ईद पर रेस-3 का प्रदर्शन होने जा रहा है। अब इस फिल्म से भी सफलता की यही उम्मीद की जा रही है, हालांकि इसकी संभावना बहुत कम है।