‘दासदेव’ का मुकाबला ‘हिचकी’ से, बढ़ी रानी मुखर्जी की मुश्किलें

चार साल बाद परदे पर ‘हिचकी’ के जरिए वापसी करने वाली अभिनेत्री रानी मुखर्जी की राह थोड़ी मुश्किल हो गयी है। पहले एकल प्रदर्शित हो जा रही इस फिल्म को अब बॉक्स ऑफिस पर निर्देशक सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दासदेव’ से मुकाबला करना पड़ेगा। यह तीसरा मौका है जब इस फिल्म की प्रदर्शित तिथि में बदलाव किया गया है। यह फिल्म पहले 16 फरवरी को रिलीज होनी थी इसके बाद इसकी रिलीज डेट 9 मार्च के लिए बढ़ाई गई लेकिन अब इसे 23 मार्च को रिलीज किया जाएगा।

सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ में ऋचा चड्ढा, अदिती राव हैदरी और राहुल भट्ट मुख्य किरदारों में है। इसके अतिरिक्त इसमें अनुराग कश्यप भी अहम भूमिका में है वो स्पेशल अपीयरेंस में नजर आएंगे।

सुधीर मिश्रा ने अपनी फिल्म में किरदारों के चुनाव पर कहा, मैं अपनी फिल्म में हीरो नहीं रखता, मेरी फिल्म में नायक होते हैं। मैंने राहुल में देव को एक फिल्म के दौरान देखा और उनसे बात की। ऋचा का स्वतंत्र व्यवहार मुझे पारो के लिए सटीक लगा और चांदनी के रोल में अदिती राव हैदरी एकदम फिट लगी। वो राजनीतिक कारणों के चलते कभी कभार पैसों के लेनदेन, फिक्सर और मैन्युप्लेटर का काम करती है लेकिन देव से बेइंतहा प्यार करती है।

गौरतलब है कि सुधीर मिश्रा की फिल्म दासदेव शरत चंद्र चंट्टोपाध्याय की क्लासिक फिल्म ‘देवदास’ के उलट है। फिल्म की कहानी उत्तर प्रदेश के राजनीतिक पृष्ठभूमि पर आधारित है और सत्ता के लालच और प्यार के बीच यह कैसे बाधा बनती है इस पर आधारित है। यह फिल्म गौरव शर्मा के स्टोर्म पिक्चर्स का प्रोडक्शन है और इसके निर्माता है सप्तऋषि सिनेविजन के संजीव कुमार।

वहीं रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ हॉलीवुड फिल्म ‘फ्रंट ऑफ द ग्लास’ पर आधारित है। इस फिल्म के अधिकार यशराज फिल्म्स के पास हैं। फिल्म में रानी मुखर्जी टीचर के किरदार में है।