विवादों का 'पठान' को हुआ फायदा, इतने करोड़ में बिके ओटीटी राइट्स, इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की 4 साल बाद फिल्म 'पठान' के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी हो रही है। 'पठान' सिनेमाघरों में 25 जनवरी 2023 को दस्तक देगी, लेकिन उससे पहले ही यह अपने गानों को लेकरविवादों में आ चुकी हैं। फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' में दीपिका की बिकिनी का भगवा रंग संत समाज सहित राज नेताओं को रास नहीं आ रहा है। उनका कहना है कि पठान के जरिए हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया जा रहा है। नाराज लोग 'पठान' को बॉयकॉट करने की मांग तक कर रहे हैं।एक तरफ जहां लोग इसका विरोध कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछइसके समर्थन में भी आए हैं। इस बीच फिल्म पठान को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि 'पठान' के ओटीटी राइट्स करोड़ों में बिक गए हैं।

'पठान' के ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट्स के अनुसार 'पठान' मार्च महीने के अंत या अप्रैल के शुरुआत में ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो सकती है। फिलहाल फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन खबरें हैं कि इसके डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को ग्लोबल ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो ने 200 करोड़ रुपये में रिजर्व किया है।

बता दे, 'पठान' 250 करोड़ के बड़े बजट में बनाई गई है और फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। फिल्म में जॉन अब्राहम नेगेटिव किरदार में नजर आएंगे। फिल्म को हिंदी के अलावा दो भाषाओं तेलुगु और तमिल में भी रिलीज किया जाएगा। ‘पठान’ सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित है और यश राज फिल्म्स के तहत आदित्य चोपड़ा ने इसे प्रोड्यूस किया है।