कोरोना वायरस के खिलाफ जंग : मदद के लिए आगे आए विक्की कौशल, डोनेट की इतनी राशि

कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ चल रही जंग में मदद के लिए बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री (महाराष्ट्र) राहत कोष में एक करोड़ रुपये का दान किया है। इसकी जानकारी विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस को दी। विक्की ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर कहा कि मैं खुशकिस्मत हूं कि अपने घर में आराम से अपने परिवार के सदस्यों के साथ बैठा हूं, लेकिन ऐसे कई लोग हैं, जो इतने भाग्यवान नहीं हैं। मुसीबत की इस घड़ी में मैंने पीएम-केयर्स और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि का सहयोग प्रदान करने का संकल्प लिया है। हम सभी अभी एकजुट हैं और साथ में मिलकर इस पर जीत हासिल करेंगे। एक स्वस्थ व मजबूत भविष्य के लिए चलिए यथासंभव अपना प्रयास करते हैं।

विकी कौशल के अलावा कैटरिना कैफ ने भी पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में डोनेशन देने की घोषणा की है। ऐक्ट्रेस ने यह नहीं बताया कि वह कितनी धनराशि दान करने वाली हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'मैं पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करने की घोषणा करती हूं। इस महामारी ने दुनिया में कष्ट और दर्द दिया है जिसे देखकर दुख होता है।'

इन सिलेब्स ने भी किया दान

इससे पहले कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने भी एक करोड़ की रकम को डोनेट किया था। कार्तिक आर्यन ने भी कोरोना वायरस से लड़ने में जरूरतमंदों की मदद के लिए एक करोड़ रुपए डोनेट किए हैं। इसकी जानकारी कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। इससे पहले अक्षय कुमार (Akshay Kumar), वरुण धवन (Varun Dhawan), शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra), सारा अली खान (Sara Ali Khan), नाना पाटेकर (Nana Patekar), राजकुमार राव (Rajkummar Rao), रणदीप हुड्डा, कृति सैनन, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra), अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) जैसे कई और सितारे मदद के लिए आगे आ चुके हैं। अक्षय कुमार ने 25 करोड़ रूपये दिए है। वरुण धवन ने भी इस महामारी से लड़ने के लिए 55 लाख रुपए देने की घोषणा की है। इस धनरााशि में उन्होंने 25 लाख रुपये महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड और 30 लाख रुपये पीएम केयर्स फंड में दिए हैं। सलमान खान (Salman Khan) इस समय इंडस्‍ट्री के 25000 डेली वेज पर काम करने वाली कर्मचारियों की मदद कर रहे हैं।