'तान्हाजी' के इस एक्टर का चौकाने वाल खुलासा, कहा - फिल्म में दिखाया वो इतिहास नहीं

अजय देवगन (Ajay Devgn), काजोल (Kajol), और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) जहां एक तरफ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है वही दूसरी तरफ फिल्म में निगेटिव रोल निभा चुके बॉलिवुड ऐक्टर सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में चौकाने वाला खुलासा किया है। सैफ अली खान ने कहा कि फिल्म में जो दिखाया गया है, वो इतिहास नहीं है। इतिहास क्या है, मैं इसे जानता हूं लेकिन अगर कोई कहे कि फिल्म में जो दिखाया गया है वह इतिहास है तो मैं इसे नहीं मानता। सैफ ने यह भी कहा है कि एक ऐक्टर के रूप में फिल्म में मेरा किरदार बहुत अच्छा है, लेकिन कोई इसे इतिहास कहे तो मैं नहीं मानता। उन्होंने यह भी कहा कि अंग्रेजों के आने से पहले 'इंडिया' का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था। हालांकि, अब उनके बयान को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है। सैफ ने फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ को गलत बताते हुए कहा, 'कुछ वजहों से मैं कोई स्टैंड नहीं लेता हूं। हो सकता है कि अगली बार करूं। मैं रोल को लेकर बहुत उत्साहित था, क्योंकि यह बहुत दिलचस्प था। लेकिन जब लोग कहते हैं कि यह इतिहास है, मैं नहीं मानता कि यह इतिहास है। मैं अच्छी तरह जानता हूं कि इतिहास क्या है।' बता दे, सैफ ने 'तान्हाजीः अनसंग वॉरियर' में मुगल जनरल उदयभान राठौड़ की भूमिका निभाई है।

इंटरव्यू के दौरन जब सैफ से पूछा गया कि तान्हाजी जैसी फिल्में क्यों बना रही है? इस सवाल का जवाब देते हुए एक्टर ने कहा यही चलता है और इसलिए यह आइडिया चल पड़ा है। मैं वास्तव में ऐसी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा होना पसंद करूंगा जो एक स्टैंड ले, जो लोगों को बताए कि इतिहास क्या है, ना कि निश्चित प्रकार की सोच के साथ इससे छेड़छाड़ करे। लेकिन लोग कहते हैं कि यह चलता है। यह एक आइडिया है जो चल निकला है, लेकिन यह वास्तव में खतरनाक है।

'देश के लोग जो रवैया अपना रहे हैं वह गलत है'

सैफ ने देश के मौजूदा हालात पर भी अपने विचार रखे और कहा कि फिलहाल, देश में जो माहौल है, उसे देखकर दुख होता है। सैफ ने कहा, 'देश के लोग जो रवैया अपना रहे हैं वह गलत है। ये रवैया हमें भाईचारे के रास्ते से दूर कर रहा है।' सैफ ने कहा कि देश के मौजूदा हालात देखकर लगता है कि हम सेक्युलरिज्म से दूर जा रहे हैं और मुझे कोई भी इसके लिए लड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। लेकिन स्टूडेंट्स लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ऐक्टर होने के नाते मेरे लिए कोई भी स्टैंड लेना सही नहीं है क्योंकि इससे फिल्में बैन हो सकती है और बिजनस पर असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि इसीलिए फिल्म इंडस्ट्री के लोग अपने बिजनस और अपने परिवार को खतरे में नहीं डालना चाहते और कोई भी पॉलिटिकल कॉमेंट करने से बचते हैं।

बता दे, 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' (Tanhaji: The Unsung Warrior) बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है।फिल्म ने 10 दिनों में 166 करोड़ की टोटल कमाई कर ली है। फिल्म की इस रफ्तार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि तान्हाजी जल्द ही 200 करोड़ रुपये का भी आंकड़ा पार कर लेगी। फिल्म की अब तक की कमाई पर नजर डाले तो 'तान्हाजी' (Tanhaji) ने पहले दिन 15.10 करोड़, दूसरे दिन 20.57 करोड़, तीसरे दिन 26.26 करोड़, चौथे दिन 13.75 करोड़, पांचवे दिन 15.28 करोड़, छठे दिन 16.72 करोड़, सातवें दिन 11.23 करोड़, आठवें दिन 10.06 करोड़ और नवें दिन 16.36 करोड़ का शानदार कमाई कर ली है।