कनिका कपूर विवाद पर रवीना टंडन ने तोड़ी चुप्पी, कहा - लोगों को जागरूक होने की है जरूरत

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में कहर बरपा रहा है। हाल ही में बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर (Kanika Kapoor) को कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई। वे 9 मार्च को लंदन से लौटी थीं। इसके बाद वे लखनऊ और कानपुर गईं, जहां पार्टियों में शामिल हुई। इसके चलते कई लोगों के संक्रमित होने की जोखिम बनी हुई है। कनिका के इस 'गैर-जिम्मेदाराना' बर्ताव को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त आलोचना कर रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीन टंडन (Raveena Tandon) ने इस बात पर अपनी चुप्पी तोड़ी।

रवीना ने इस बारे में बॉम्बे टाइम्स से लाइव चैट में इस विवाद पर बात की। उन्होंने कहा कि बहुत अलग-अलग तरह की रिपोर्ट्स चल रही हैं, इसलिए कोई नहीं बता सकता कि उनकी (कनिका की) स्थिति क्या थी। लोगों ने उनकी जांच की या उन्होंने सही में बुखार को लेकर झूठ बोला था?

रवीना ने कहा लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। क्या कनिका को पता था या पता नहीं था? ये ऐसे सवाल हैं जिनका जवाब वे ही दे सकती हैं। लेकिन इस समय लोगों को जिम्मेदार होने की आवश्यकता है।

आपको बता दे, रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि लंदन से लौटने पर कनिका एयरपोर्ट पर स्क्रीनिंग से बचने के लिए वॉशरूम में छुप गईं थीं। वहीं कनिका का कहना था कि उनकी स्क्रीनिंग हुई थी और उस वक्त कोरोना का कोई लक्षण नहीं मिला था। हालांकि अब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है।

इससे पहले रवीना टंडन के वीडियो शेयर किया था जिसमें वे मास्क पहनकर ट्रेन में सफर करती नजर आ रही हैं और कोरोना के डर के कारण वो काम कर रही हैं जो शायद ही उन्होंने पहले कभी किया हो। रवीना ट्रेन की अपनी सीट को साफ करती हुईं भी नजर आ रही हैं। रवीना ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि ट्रेन के चलने से पहले अपने केबिन को गीले वाइप्स, सैनिटाइटर से साफ करने के बाद हम और कम्फर्टेबल हो जाते हैं। सॉरी से सुरक्षित रहना बेहतर है।