फर्स्‍ट वीकेंड में ही बॉक्‍स ऑफिस पर जमीन चाटती नजर आई कंगना की फिल्म 'धाकड़', कमाए सिर्फ इतने करोड़

100 करोड़ रुपये के बजट में बनी कंगना रनौत की फिल्म 'धाकड़' बॉक्‍स ऑफिस पर जमीन चाटती नजर आई। ऐसा हम नहीं बल्‍क‍ि फिल्‍म की कमाई के आंकड़े कह रहे हैं। देशभर में करीब 2000 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज हुई इस फिल्‍म का हाल यह है कि इसे थ‍िएटर में दर्शक नसीब नहीं हो रहे हैं। आलम यह है कि फिल्‍म की कमाई वीकेंड पर बढ़ने की बजाय बुरी तरह घट गई है। इस फिल्‍म ने ओपनिंग डे पर महज 1.25 करोड़ की कमाई करने वाली इस फिल्‍म ने 3सरे दिन रविवार को सिर्फ 97 लाख रुपये की कमाई (Dhaakad Day 3 Box Office Collection) की है। फिल्म ने दूसरे दिन यानी शनिवार को 1.05 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने पहले वीकेंड सिर्फ 3.27 करोड़ रुपये का कारोबार किया। फिल्म की कमाई को देखते हुए लगता है फिल्म सोमवार को 30-40 लाख रुपये का कारोबार कर पाएगी।

बॉलिवुड की क्‍वीन कही जाने वाली 'कंगना रनौत' के लिए यह तगड़ा झटका है। ऐसा इसलिए भी कि बॉलिवुड बनाम साउथ की बहस में जहां कंगना हिंदी फिल्‍म इंडस्‍ट्री को लगातार कोसती रही हैं, वहीं उनकी खुद की यह लगातार चौथी फिल्‍म है जिसे दर्शकों ने नकार दिया है। 'धाकड़' में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्‍या दत्ता भी हैं। रजनीश घई के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म 10 करोड़ रुपये की लाइफटाइम कमाई भी कर ले तो गनीमत है।

'भूल भुलैया 2' ने कमाए 54.50 करोड़ रुपये

दूसरी ओर, शुक्रवार को 'धाकड़' के साथ ही रिलीज हुई कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की 'भूल भुलैया 2' का पहला वीकेंड शानदार रहा। रिलीज से पहले ही इस फिल्‍म ने एडवांस बुकिंग से 3.50 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म ने पहले वीकेंड 54.50 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को 13.50 करोड़, शनिवार को 18 करोड़ और रविवार यानी तीसरे दिन 23 करोड़ रुपये का कारोबार किया।