मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री हुई 'छपाक', BJP नेता ने कहा - दीपिका का काम नाचने का है, वे वही करें

बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को देशभर में रिलीज हो रही है। रिलीज होने के ठीक एक दिन पहले फिल्म को मध्यप्रदेश सरकार ने राज्य में टैक्स फ्री कर दिया है। इसकी घोषणा खुद सीएम कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर की है। कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि दीपिका पादुकोण की एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी फिल्म 'छपाक' 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। मध्यप्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं। यह फिल्म समाज में एसिड पीड़ित महिलाओं को लेकर एक सकारात्मक संदेश देने के साथ-साथ उस पीड़ा के साथ आत्मविश्वास, संघर्ष, उम्मीद, और जीने के जज्बे की कहानी पर आधारित है। ऐसे मामलों में समाज की सोच में बदलाव लाने के संदेश पर आधारित है।

वहीं, मप्र के बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने हरदा में दीपिका पर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा- दीपिका का नाम नाचने का है, वह वहीं करें। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगर उन्हें राजनीति ही करनी है तो फिर वह पूरी तरह से इसमें उतर जाएं। जेएनयू में छात्रों के पक्ष में दीपिका पादुकोण के जाने के बाद हुए विवाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने यह प्रतिक्रिया दी है।