बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म 'द बिग बुल' का ट्रेलर आज आउट हो गया है। फिल्म में अभिषेक मुख्य भूमिका में दिखाई दे रहे हैं। फिल्म 'द बिग बुल' (The Big Bull) 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के सबसे बड़े स्कैम के आरोपी हर्षद मेहता पर बेस्ड है। 3 मिनट आठ सेकेंड का ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर वायरल पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस अभिषेक बच्चन के लुक और अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं इलियाना डिक्रूज भी जर्नलिस्ट के अवतार में खूब जच रही हैं।
'द बिग बुल' के ट्रेलर में दमदार डायलॉग्स भी सुनने को मिल रही है। इसके साथ ही अभिषेक और इलियाना की कैमिस्ट्री भी फैंस को भा रही है। ट्रेलर में अभिषेक बच्चन के अलावा अन्य कलाकारों की एक्टिंग भी दमदार है। ट्रेलर के बैकग्राउंड में कैराती मिनाती का गाना बजता है- एक कहानी है जो सब को सुनानी है।।। ट्रेलर देखकर दो बातें साफ हो जाती हैं। पहली ये कि फिल्म के लिए खूब रिसर्च की गई है और दूसरी यह कि डायलॉग्स बूते फिल्म को लार्जर दैन लाइफ बनाने की पूरी तैयारी है। हर्षद मेहता ने किया था दावा- पीएम को दी है 1 करोड़ की रिश्वत
ट्रेलर के ओपनिंग सीक्वेंस में ही एक डायलॉग है- इस देश में हम कुछ भी कर सकते हैं।।। बस एक रूल है कि पकड़े नहीं जा सकते। हर्षद मेहता की एक सच्ची कहानी पर बेस्ड इस फिल्म का यही मूल मंत्र है। हर्षद मेहता की जिंदगी का भी यही मूलमंत्र था। हर्षद मेहता ने करीब 4025 करोड़ रुपये का घोटाला किया था। लग्जरी गाड़ियों के काफिले में चलने वाले हर्षद मेहता के कद का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जब उसके घोटाले का भंडाफोड़ हुआ तो उसने यहां तक दावा किया था कि उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (PV Narsimha Rao) को 1 करोड़ रुपये की रिश्वत दी थी। हालांकि, यह बात कभी पुष्ट नहीं हो पाई।बता दें कि फिल्म 8 अप्रैल को OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है। पहले इस फिल्म को 2020 में रिलीज किया जाना था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज टल गयी थी। फिल्म 'द बिग बुल' क्राइम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को अजय देवगन और आनंद पंडित ने प्रोड्यूस किया है और कूकी गुलाटी ने फिल्म को डायरेक्ट किया है। ये फिल्म 1992 में हुए भारतीय स्टॉक मार्केट के अब तक के सबसे बड़े स्कैम पर बेस्ड बताई जा रही है। अभिषेक ने साथ ही सुजॉय घोष की फिल्म 'बॉब बिस्वास' की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। इसमें वे चित्रांगदा सिंह और अमर उपाध्याय के साथ नजर आएंगे।