दिल्ली में सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स दिए गए हैं। उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने विजेताओं को पुरस्कार दिए। कंगना रनौत, धनुष और मनोज बाजपेयी सहित कई कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कंगना रनौत, को उनकी फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' और 'पंगा' में अपनी परफॉरमेंस के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया है। वहीं, मनोज वाजपेयी को 'भोंसले' और धनुष को 'असुरन' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड ज्वाइंट तौर पर दिया गया है।
कंगना अवॉर्ड मिलने से कंगना रनौतकंगना ने उन्होंने सोशल मीडिया पर अवॉर्ड रिसीव करने की तस्वीरें शेयर की हैं। कंगना ने लिखा, 'आज मैं मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ़ झांसी और पंगा के लिए जॉइंट नेशनल अवॉर्ड लेने जा रही हूं। मैंने मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी मैंने को-डायरेक्ट भी की थी। इन फिल्मों के टीमों को मैं अपना आभार व्यक्त करती हूं। इससे पहले कंगना ने अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, आज भारत के सर्वोच्च सम्मान में से एक को पाने के लिए तैयार हूं। नेशनल अवॉर्ड। यह मेरा चौथा नेशनल अवॉर्ड है'।
कंगना अवॉर्ड सेरेमनी के दौरान कंगना रनौत ट्रेडिशनल अवतार में नजर आई। कंगना ने रेड और गोल्डन सिल्क साड़ी और हैवी गोल्ड ज्वेलरी पहनी हुई थी। कंगना ने अपने लुक को बिंदी और बालों में गजरे के साथ कम्प्लीट किया है।
'छिछोरे' बनी बेस्ट फिल्मनितेश तिवारी के निर्देशन में बनी सुशांत सिंह राजपूत, श्रद्धा कपूर स्टारर 'छिछोरे' को बेस्ट हिंदी फिल्म चुना गया। मनोज बाजपेयी को 'भोंसले' और धनुष को असुरन' बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया है।
इस फंक्शन में बॉलीवुड कलाकारों के साथ रजनीकांत भी शामिल हुए हैं। उन्हें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। नेशनल फिल्म अवॉर्ड के फंक्शन में रजनीकांत जी को स्टेंडिंग ओवेशन दी गई। इसके साथ ही उनकी जर्नी का एक वीडियो दिखाया गया जिसमें मोहनलाल, अमिताभ बच्चन और ए आर रहमान ने उनके लिए मैसेज दिया है। रजनीकांत ने अपना ये अवॉर्ड अपने गुरू के बालाचंदर को डेडिकेट किया है।
कंगना, धनुष और मनोज बाजपेयी के अलावा विजय सेतुपति, पल्लवी जोशी, नागा विशाल, करुप्पु दुराई और विवेक अग्निहोत्री सहित कई कलाकारों को नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।