कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ को क्रिसमस 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। फिल्म को लेकर ट्रेड और दर्शकों के बीच अच्छी-खासी उम्मीदें थीं, लेकिन रिलीज के बाद यह उम्मीदें हकीकत में नहीं बदल सकीं। भारी प्रचार और चर्चित स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम रही और कुछ ही दिनों में इसकी रफ्तार थम गई।
दरअसल, उसी समय रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बना ली, जिससे ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ पूरी तरह दबकर रह गई। स्क्रीन और शोज़ की कमी के चलते फिल्म को वह स्पेस नहीं मिल पाया, जिसकी उसे जरूरत थी। नतीजतन, यह फिल्म दर्शकों के बीच खास प्रभाव नहीं छोड़ सकी और फ्लॉप की कैटेगरी में चली गई।
बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी इस बात की पुष्टि करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक आर्यन की इस फिल्म ने भारत में अपने पूरे रन के दौरान महज 32.95 करोड़ रुपये का लाइफटाइम कलेक्शन किया। यह आंकड़ा फिल्म के बजट और उम्मीदों के मुकाबले काफी कम माना जा रहा है। ऐसे में फिल्म के कमजोर प्रदर्शन को लेकर इंडस्ट्री में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गईं।
कार्तिक आर्यन ने दिखाई दरियादिली, घटाई अपनी फीसफिल्म की नाकामी के बाद जहां अक्सर सितारों और निर्माताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की खबरें सामने आती हैं, वहीं कार्तिक आर्यन ने इससे बिल्कुल अलग रास्ता चुना। अभिनेता और निर्माता करण जौहर के बीच अनबन की अफवाहों के उलट, इस बार कार्तिक का रवैया काफी सपोर्टिव नजर आया। बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म के रिलीज होते ही कार्तिक ने खुद आगे बढ़कर बड़ा फैसला लिया।
रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कार्तिक आर्यन ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फिल्म के लिए अपनी तय फीस में से करीब 15 करोड़ रुपये स्वेच्छा से कम कर दिए। उनका यह कदम ऐसे समय में सामने आया है जब हिंदी सिनेमा की कई बड़ी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष कर रही हैं। ऐसे दौर में किसी बड़े स्टार का अपनी फीस घटाना इंडस्ट्री में मिसाल के तौर पर देखा जा रहा है।
फ्लॉप के बावजूद मेकर्स के साथ खड़े रहे कार्तिकबताया जा रहा है कि फिल्म दर्शकों से अपेक्षित जुड़ाव नहीं बना पाई, इसके बावजूद कार्तिक आर्यन ने न तो फिल्म से दूरी बनाई और न ही निर्माताओं पर किसी तरह का दबाव डाला। उल्टा, उन्होंने पूरे प्रोजेक्ट के साथ मजबूती से खड़े रहकर मेकर्स को सपोर्ट किया। यह पहला मौका नहीं है जब कार्तिक ने ऐसा कदम उठाया हो।
इससे पहले भी, जब उनकी फिल्म ‘शहजादा’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई थी, तब कार्तिक ने निर्माताओं की आर्थिक मुश्किलें कम करने के लिए अपनी फीस का बड़ा हिस्सा छोड़ दिया था। उनके इस व्यवहार को इंडस्ट्री में प्रोफेशनलिज़्म और जिम्मेदारी की मिसाल माना गया था।
वर्क फ्रंट पर आगे बढ़ते कार्तिक आर्यनकाम की बात करें तो कार्तिक आर्यन फिलहाल अपनी अगली फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर खुद करण जौहर हैं। ऐसे में ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की नाकामी के बावजूद दोनों के बीच प्रोफेशनल रिश्ते मजबूत बने हुए हैं। आने वाले समय में दर्शकों को उम्मीद है कि कार्तिक एक बार फिर अपने नए प्रोजेक्ट्स के जरिए बॉक्स ऑफिस पर वापसी करेंगे।