शुक्रवार को ओटीटी पर मनोरंजन की बौछार, ‘मस्ती 4’ से लेकर ‘120 बहादुर’ तक कई नई धमाकेदार फिल्में और सीरीज़ रिलीज

फ्राइडे आते ही ओटीटी की दुनिया में एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का लग गया है। इस हफ्ते स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर ऐसी-ऐसी फिल्में और वेब सीरीज़ रिलीज हुई हैं, जो आपका पूरा वीकेंड मजेदार बना सकती हैं। हॉलीवुड क्राइम थ्रिलर से लेकर देसी एडल्ट कॉमेडी, कोरियन रोमांटिक सीरीज़ और देशभक्ति से भरपूर वॉर ड्रामा तक—हर जॉनर के दर्शकों के लिए कुछ न कुछ नया मौजूद है। अगर आप भी घर बैठे ओटीटी पर नई रिलीज़ देखने का प्लान बना रहे हैं, तो ये लेटेस्ट लिस्ट आपके लिए ही है।

द रिप

मैट डेमन और बेन एफ्लेक स्टारर यह क्राइम थ्रिलर दर्शकों को सस्पेंस और तनाव से भरपूर सफर पर ले जाती है। कहानी में मैट डेमन लेफ्टिनेंट डेन डुमर्स और बेन एफ्लेक डिटेक्टिव सार्जेंट जेडी बायरन के किरदार में नजर आते हैं। एक छापेमारी के दौरान दोनों के हाथ नकदी का एक विशाल जखीरा लगता है, लेकिन कानून उन्हें मजबूर करता है कि पूरी रकम मौके पर ही गिनी जाए। इसी दौरान उन्हें रातभर वहीं रुकना पड़ता है, जिससे हालात बिगड़ने लगते हैं। पैसों की मौजूदगी दोस्ती, भरोसे और ईमानदारी की कड़ी परीक्षा लेती है। यह दमदार थ्रिलर 16 जनवरी, शुक्रवार से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

मस्ती 4

मिलाप ज़वेरी के निर्देशन में बनी ‘मस्ती 4’ एक बार फिर एडल्ट कॉमेडी का फुल डोज लेकर आई है। विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख की तिकड़ी इस बार भी हंसी का तड़का लगाने को तैयार है। फिल्म की कहानी तीन शादीशुदा दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी एकरस वैवाहिक जिंदगी से ऊब चुके हैं और कुछ नया रोमांच तलाश रहे हैं। गलतफहमियों, मस्ती और मजेदार स्थितियों से भरी यह फिल्म हंसी के फव्वारे छोड़ती है। ‘मस्ती 4’ को आप 16 जनवरी से जी5 पर देख सकते हैं।

कैन दिस लव बी ट्रांसलेटेड?

रोमांस पसंद करने वालों के लिए यह नई कोरियन रोमांटिक कॉमेडी सीरीज़ खास है। कहानी जू हो-जिन (किम सेओन-हो) नाम के एक मल्टीलैंग्वल ट्रांसलेटर और चा मु-ही (गो यून-जंग) नाम की ग्लोबल सुपरस्टार के इर्द-गिर्द घूमती है। दोनों एक रियलिटी डेटिंग शो में साथ काम करते हैं, जहां प्रोफेशनल रिश्ते के बीच धीरे-धीरे प्यार पनपने लगता है। अलग-अलग दुनिया से आने वाले ये दो लोग क्या अपने रिश्ते को अंजाम तक पहुंचा पाएंगे? इसका जवाब जानने के लिए यह शो नेटफ्लिक्स पर शुक्रवार से उपलब्ध है।

भा भा बा

धनंजय शंकर के निर्देशन में बनी यह मलयालम एक्शन कॉमेडी फिल्म दर्शकों को भरपूर मनोरंजन देती है। फिल्म में मोहनलाल दिलीप राम दामोदर के किरदार में नजर आते हैं। कहानी तब दिलचस्प मोड़ लेती है जब राम मुख्यमंत्री (बैजू संतोष) का अपहरण कर लेता है। इस घटना के बाद वह खुद मुसीबतों में फंस जाता है और मुख्यमंत्री का बेटा, जो एक एनआईए अधिकारी है (विनीत श्रीनिवासन), उसका पीछा शुरू करता है। कहानी में गैंगस्टर घिल्ली बाला (मोहनलाल) का एंगल इसे और रोचक बनाता है। यह मजेदार फिल्म 16 जनवरी से जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।

कलमकावल

जितिन के जोस के निर्देशन में बनी यह मलयालम एक्शन थ्रिलर गंभीर और रहस्यमयी कहानी पेश करती है। ममूटी ने इसमें तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी स्टेनली दास की भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी सब-इंस्पेक्टर जयकृष्णन (विनयकान) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 2000 के दशक की शुरुआत में केरल में हुई सिलसिलेवार हत्याओं की जांच कर रहा है। हत्यारे तक पहुंचने के लिए वह स्टेनली दास की मदद लेता है, जो अपने अनुभव और सूझबूझ से इस जटिल केस को सुलझाने में जुट जाता है। यह थ्रिलर 16 जनवरी से सोनी लिव पर देखी जा सकती है।

120 बहादुर

देशभक्ति और वीरता की भावना से ओतप्रोत यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान हुए ऐतिहासिक रेज़ांग ला युद्ध पर आधारित है। फिल्म में फरहान अख्तर मेजर शैतान सिंह की भूमिका में नजर आते हैं, जिन्होंने अपने 120 सैनिकों के साथ चीनी सेना के खिलाफ अद्वितीय साहस का परिचय दिया था। लद्दाख की बर्फीली चोटियों में लड़ी गई यह लड़ाई भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान की मिसाल है। ‘120 बहादुर’ 16 जनवरी से अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।