सामने आया कंगना रनौत की मणिकर्णिका फिल्म्स का LOGO, आग की लपटों के सामने दहाड़ता दिखा शेर

कंगना रनौत (Kangana Ranuat) ने ने अपने प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक लोगो से आज पर्दा उठा दिया है। कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपने प्रोडक्शन हाउस के लोगो को फैन्स के सामने पेश किया है। आपको बता दे, 2019 में आई फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था। इसके एक साल बाद कंगना ने मुंबई के पाली हिल में अपने नए प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स का उद्घाटन किया था। अब दो साल बाद कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस के आधिकारिक लोगो से पर्दा उठा दिया है।

कंगना रनौत के शेयर किए गए वीडियो की शुरुआत राम मंदिर के ऊपर लगे ध्वज से होती है। इसके बाद राम मंदिर की झलक और फिर एक दहाड़ते हुए बाघ का एनिमेटेड दृश्य दिखाया जाता है। आग की लपटों के सामने दहाड़ता हुआ बाघ अब ‘मणिकर्णिका फिल्म्स’ का आधिकारिक लोगो है। इस वीडियो को शेयर करते हुए कंगना कैप्शन में लिखती हैं 'ये रहा मणिकर्णिका फिल्म्स का आधिकारिक लोगो।'

वर्कफ्रंट की बात करे तो कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' के आखिरी शेड्यूल पर काम कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होने वाली है। इसमें कंगना इंदिरा गांधी का रोल प्ले करती हुई नजर आएंगी। फिल्म में कंगना एक्टिंग के साथ-साथ डायरेक्शन भी खुद ही कर रही हैं। कंगना इस फिल्म को अपने प्रोडक्शन हाउस 'मणिकर्णिका' तले बना रही हैं। इस फिल्म में भूमिका चावला, मिलिंद सोमन, महिमा चौधरी, श्रेयस तलपड़े अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।