इरफान खान एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग और स्टोरी के साथ ब्लैकमेल फिल्म लेकर आ रहे हैं। कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसको लोगों ने खूब पसंद किया। इसके बाद फिल्म के पहले गाने ‘हैप्पी हैप्पी‘ को रिलीज किया गया था। वही कुछ दिन पहले फिल्म का एक और नया गाना 'पटोला' रिलीज़ किया गया है। जिसे गुरु रंधावा ने गाया है।
वही कुछ दिन पहले फिल्म के ऐक्टर इरफान खान ने ट्विटर पर अपने एक गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाने की खबर दी थी। जिसके चलतें इरफान खान पिछले कई दिनों से घर पर आराम कर रहे हैं। कुछ दिन पहले उन्हें जॉन्डिस होने की खबर आई थी लेकिन बाद में उनका एक ट्वीट फैन्स में चिंता पैदा कर सकता है जिसमें उन्होंने अपनी बीमारी के बारे में बताया है।
इस पोस्ट में अभिनेता ने लिखा है, ‘कभी-कभी आपकी जिंदगी आपको झटके से उठा देती है। पिछले 15 दिनों से मेरी लाइफ एक सस्पेंस की तरह चल रही है। मुझे नहीं पता था कि जिस खोई हुई कहानियों के पीछे मै भागता रहता हूं ऐसी ही खोई हुई बीमारी तक मै पहुंच जाउंगा। मैंने कभी हार नहीं मानी है और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ता आया हूं और आगे भी ऐसा ही करूंगा। मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं हम सबसे अच्छे तरीके से इससे निपटने की कोशिश कर रहे हैं। तब तक आप लोग कृपया कुछ अंदाजा न लगाएं क्योंकि हफ्ते-दस दिन में जब सभी जांच के रिपोर्ट्स आ जाएंगे तब मैं खुद ही अपनी कहानी आपको बताऊंगा। तब तक के लिए मेरे लिए दुआ करें।’
इरफान खान की स्वास्थ्य स्थिति के कारण उनकी आगामी फिल्म 'ब्लैकमेल' की रिलीज टलने की अफवाहों के बीच निर्माताओं ने घोषणा की है कि फिल्म पूर्व निर्धारित तारीख पर यानी 6 अप्रैल को ही रिलीज होगी। टी-सीरीज और आरडीपी मोशन पिक्चर्स ने एक बयान के जरिए यह घोषणा की।
इरफान द्वारा उन्हें एक दुर्लभ बीमारी होने की घोषणा किए जाने के बाद मीडिया और उनके प्रशंसकों के बीच उनकी आगामी परियोजनाओं के लटकने की अटकलें लग रही थीं। लेकिन 'ब्लैकमेल' के निर्माताओं ने इरफान से मुलाकात की और इरफान ने कहा कि वह चाहते कि फिल्म को उसी तारीख पर रिलीज किया जाए जो उसके लिए सबसे बेहतर हो। इस पर भूषण कुमार और अभिनय देओ ने इरफान के पेशेवर रवैये की तारीफ की है।
फिल्म के निर्देशक देओ ने कहा, "हम हाल ही में इरफान से मिले थे उन्होंने हमें ब्लैकमेल की शानदार रिलीज को सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि उनकी मौजूदा स्वास्थ्य समस्याओं के कारण फिल्म की रिलीज प्रभावित नहीं होनी चाहिए।"