12 फिल्में: 3 ब्लॉकबस्टर, 4 सुपरहिट, 3 हिट ये हैं रोहित शेट्टी

इन दिनों करण जौहर के साथ टीवी पर बॉलीवुड के लिए नया सुपर स्टार ढूंढऩे का काम कर रहे निर्देशक रोहित शेट्टी जल्द ही अपनी अगली फिल्म ‘सिम्बा’ पर काम शुरू करने वाले हैं, जिसका निर्माण करण जौहर करने जा रहे हैं। यह पहला मौका है जब दो नामी निर्माता निर्देशक एक साथ फिल्म बना रहे हैं। करण जौहर जहाँ निर्माता के रूप में ख्यात हैं वहीं रोहित शेट्टी हिट निर्देशक के तौर पर जाने जाते हैं। गत वर्ष रोहित शेट्टी ने ‘गोलमाल-4’ दी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 206 करोड़ का कारोबार किया। यह अजय देवगन के करियर की पहली ऐसी फिल्म और रोहित शेट्टी की दूसरी ऐसी फिल्म रही है जिसने इस आँकड़ें को छूने में सफलता प्राप्त की है।

अजय देवगन के साथ ‘जमीन’ नामक फिल्म से अपना निर्देशकीय सफर शुरू करने वाले रोहित शेट्टी ने अब तक कुल 12 फिल्मों का निर्देशन किया है जिसमें से 3 ब्लॉकबस्टर, 4 सुपरहिट और 3 हिट रही हैं। उनका करियर ग्राफ बहुत ही शानदार है। वैसे तो उन्होंने ज्यादातर फिल्में अजय देवगन को लेकर ही निर्मित की है लेकिन दो फिल्में शाहरुख खान के साथ भी की हैं। यह दो फिल्में हैं चेन्नई एक्सप्रेस और दिलवाले। इन दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी। शाहरुख खान दीपिका पादुकोण अभिनीत ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर 225 करोड़ का कारोबार किया था, वहीं उनकी ‘दिलवाले’ ने 200 का तो नहीं अपितु 150 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

रणवीर सिंह के साथ कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन बनाने के बाद ही रोहित शेट्टी ने कहा था कि रणवीर सिंह में जबरदस्त ऊर्जा है। वे किरदार को जिस अंदाज में परदे पर पेश करते हैं वह लाजवाब है। यदि मुझे मौका मिला तो रणवीर को लेकर फिल्म जरूर बनाऊँगा। रोहित ने अपना यह वचन पूरा किया है और अब वे रणवीर सिंह को लेकर करण जौहर के बैनर तले ‘सिम्बा’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं जो दक्षिण की सुपर हिट फिल्म ‘टेम्पर’ का रीमेक है।

कुछ वर्ष पूर्व रोहित शेट्टी और करण जौहर ने सुभाष घई के साथ मिलकर उनकी सुपर हिट फिल्म ‘रामलखन’ के रीमेक की घोषणा भी की थी। इस फिल्म की पटकथा पूरी तरह से तैयार थी। फिल्म की घोषणा के वक्त इसका एक पोस्टर भी जारी किया गया था। फिल्म के दो महत्त्वपूर्ण किरदार राम और लखन के लिए कई सितारों के नामों पर विचार किया गया, लेकिन रोहित शेट्टी को कोई ऐसे दो सितारे नहीं मिले जो राम और लखन के किरदार को परदे पर पुन: जीवंत कर सके। हालांकि यह बात गले नहीं उतरती है लेकिन निर्माता द्वारा यही कारण बताया गया था, जिसके चलते यह फिल्म घोषणा के साथ ही डिब्बाबंद हो गई।

‘सिम्बा’ को लेकर निर्माता करण जौहर अभी से बहुत आशान्वित नजर आ रहे हैं। उन्हें पूरा विश्वास है कि रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का कारोबार करने में कामयाब होगी। अब देखने वाली बात यह है कि क्या रोहित शेट्टी अपनी 3 ब्लॉकबस्टर, 4 सुपरहिट और 3 हिट फिल्मों की सूची में ‘सिम्बा’ को कहां फिट कर पाते हैं। उनकी यह फिल्म इस वर्ष के अन्तिम शुक्रवा 28 दिसम्बर को प्रदर्शित होगी।