26 जनवरी को फिर प्रदर्शित हो सकती है ‘बाहुबली-2’!

पद्मावत के प्रदर्शन को लेकर चल रहे संशय के कारण आगामी दो सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर खाली जाने की संभावना है। इन दो सप्ताहों में जहाँ पुरानी फिल्म टाइगर जिंदा है को लगातार प्रदर्शन में रखा जाएगा, वहीं बॉलीवुड के गलियारों में इस बात की चर्चा की जा रही है कि ‘बाहुबली’ के निर्माता इस मौके का फायदा उठाने की सोच रहे हैं। फिल्म निर्माता का विचार है कि विरोध वालें इन चार राज्यों - राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा - में बाहुबली 2 को पुनः प्रदर्शित किया जाए।

26 जनवरी का सप्ताह बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाता आया है ऐसे में बाहुबली-2 के निर्माताओं अपनी फिल्म को एक बार फिर से दर्शकों के सामने प्रदर्शित करने का विचार कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बाहुबली-2 के प्रदर्शन से पूर्व इसके पहले भाग बाहुबली को भी पुन: प्रदर्शि किया गया था। उस वक्त इस फिल्म के निर्माताओं को इस बात की आशा थी कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में कामयाब होगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया था। दर्शकों ने इसके प्रदर्शन में कोई रुचि नहीं दिखायी थी।