पैडमैन की एक्ट्रेस का पीरियड्स पर बड़ा बयान, कहा - पिता को भी बेटी को बतानी चाहिए ये बात

आगामी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘पैडमैन’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रहा है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की सबसे सफलतम फिल्म साबित होगी। उम्मीद है यह 150 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी।

अक्षय की ये फिल्म महिलाओं के पीरिड्स को लेकर छोटी सोच को बड़ा करने की बात करती है। इसी बीच फिल्म का प्रमोशन जोरों से चल रहा है। एक तरफ सोशल मीडिया पर सैनिटरी पैड के साथ तस्वीर शेयर करने वाला चैलेंज चल रहा है तो दूसरी तरफ बॉलीवुड के कई सितारे पीरियड्स को लेकर कैमरे पर खुलकर बात करते नजर आ रहे हैं।

हाल ही में फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना का कहना है कि महिलाओं को छुट्टी के लिए मासिक धर्म का बहाने की तरह इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। ट्विंकल ने कहा, "मैं एक ऐसे शो का हिस्सा थी जिसमें एक महिला कहती थी कि वह मासिक धर्म के दौरान अधिक काम करती है, जिससे कोई यह न कहे कि वह कमजोर है इसलिए उसे घर पर बैठना चाहिए।" उन्होंने कहा, "बहुत-से लोग कहते हैं कि महिलाओं को महिलाओं की तरह रहना चाहिए, इसलिए उनहें महिलाओं को कुछ भी करने से रोकने के लिए एक और बहाना क्यों दिया जाए। अगर बहुत दर्द है, तो ही उन्हें छुट्टी लेनी चाहिए जैसा कि वे पेट दर्द या अन्य किसी बीमारी की स्थिति में करती हैं। महिलाओं को मासिक धर्म को छुट्टी लेने के बहाने के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।"

ट्विंकल के बाद फिल्म की एक्ट्रेस राधिका आप्टे ने भी इसे लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि पुरुष लोग इस बारे में बात नहीं करते हैं। यहां तक की महिलाएं भी इस बारे में कोई बात नहीं करती हैं। महिलाएं ही अपनी बच्चियों को इसके बारे में बताती हैं। इस बारे में पिता अपनी बेटियों से बात करने में हिचकिचाते हैं। हमारे समाज में पिता इस बारे में बात क्यों नहीं करते हैं। इस बारे में पिता क्यों नहीं कहते कि तुम्हें भी पीरियड्स होंगे। माता-पिता दोनों मिलकर अपनी बच्चियों को इसके बारे में समझाना चाहिए। राधिका ने बताया कि पीरियड्स के दौरान महिलाओं को स्वच्छता का खास तौर पर ध्यान रखना चाहिए। यह बताना जरूरी है कि अगर इन दिनों में खुद को साफ नहीं रखा गया या साफ मटीरियल का इस्तेमाल नहीं किया गया तो गंभीर बीमारी होने का खतरा है।