गोलमाल अगेन के बाद अजय देवगन की अगली फिल्म, बॉक्स ऑफिस को उम्मीद कम

आगामी माह की 16 तारीख को अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। लगभग दो सप्ताह पूर्व इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसको पसन्द किया गया लेकिन उसके बाद भी इस फिल्म को लेकर दर्शकों में कोई जिज्ञासा नजर नहीं आ रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या अजय देवगन की इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त होगी।

गत वर्ष अजय देवगन की दो फिल्मों बादशाहो और गोलमाल अगेन का प्रदर्शन हुआ था, जिसमें बादशाहो असफल रही और गोलमाल अगेन ने 200 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की। लेकिन यह सफलता अजय देवगन को नहीं बल्कि रोहित शेट्टी को मिली, जिसकी वजह से उनकी आगामी फिल्म ‘सिम्बा’ को बड़ा निर्माता करण जौहर मिला।

दर्शकों द्वारा इसका ट्रेलर पसन्द किया गया है लेकिन यह फिल्म ट्रेंड नहीं हो पायी है। हालांकि जैसे-जैसे फिल्म की प्रदर्शन तिथि नजदीक आती जा रही है सोशल मीडिया पर इसको लेकर चर्चाएँ होने लगी हैं।

रेड वर्ष 1980 में घटी एक सच्ची घटना पर आधारित है। उत्तर प्रदेश में हए एक हाई प्रोफाइल इनकम टैक्स केस पर आधारित इस फिल्म में अजय देवगन गंगाजल और सिंघम के अवतार में नजर आएंगे। दर्शकों को धीर, गम्भीर और बुलंद अजय देवगन पसन्द आते रहे हैं ऐसे में कहा जा रहा है कि माउथ पब्लिसिटी के बलबूते यह फिल्म सफलता प्राप्त कर लेगी।

इस फिल्म का निर्देशन राजकुमार गुप्ता ने किया है जो इससे पहले नो वन किल्ड जेसिका और घनचक्कर जैसी फिल्में बना चुके हैं। इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कोई तूफान नहीं मचाया था लेकिन राजकुमार गुप्ता के निर्देशन की तारीफ जरूर हुई थी। ऐसे में अपनी तीसरी फिल्म को अजस देवगन के नाम पर सफल बनाने में राजकुमार कामयाब हो पाते हैं या नहीं यह एक माह बाद पता चलेगा, जब ‘रेड’ का प्रदर्शन होगा।