मणिरत्नम की अगली फिल्म अमिताभ-ऐश्वर्या राय के साथ, होगा दक्षिण के कई सितारों का संगम

हिन्दुस्तानी सिनेमा में ‘नायकन’, ‘गुरु’, ‘रावण’ और ‘रोजा’ जैसी फिल्में देने वाले निर्माता निर्देशक मणिरत्नम ने अपनी अगली फिल्म के लिए बॉलीवुड के दो बेहतरीन सितारों अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन को साइन किया है। हालांकि अभी तक इसके लिए अमिताभ बच्चन ने अपनी हामी नहीं भरी है, लेकिन बताया जा रहा है कि मणिरत्नम ने उन्हें फिल्म की कहानी सुनाई है, जो उन्हें पसन्द आई है। इस फिल्म में जहाँ 2008 के बाद अमिताभ- ऐश्वर्या के साथ काम करने की चर्चा है वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के कई दूसरे सुपर सितारे भी इसमें नजर आएंगे। विशेष रूप से इस फिल्म में विक्रम, विजय सेतुपथी, जयम रवि और सिम्बु अहम् किरदारों में होंगे।

गौरतलब है कि मणिरत्नम की यह फिल्म कृष्णमूर्ति कल्कि के उपन्यास ‘पोन्नियिन सेलवन’ पर आधारित है। यह एक ऐतिहासिक ड्रामा है जिसमें अरुल्मोझीवर्मन की कहानी लिखी गई है। बताया जा रहा है कि मणिरत्नम इस फिल्म के लिए पहले विक्रम और महेश बाबू को एक साथ लाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। इसके बाद उन्होंने इस फिल्म के कीर्ति और रामचरण तेजा को जोडना चाहा लेकिन इसमें भी उन्हें सफलता प्राप्त नहीं हो पायी। लेकिन अब ऐश्वर्या राय बच्चन के बाद विक्रम, विजय सेतुपति, जयम रवि और सिम्बु को जल्द ही फाइनल कर लिया जाएगा।

यदि मणिरत्नम अपनी फिल्म के साथ अमिताभ बच्चन को जोडने में कामयाब हो जाते हैं तो यह पहला मौका होगा जब यह दो दिग्गज अपने फिल्मी करियर में पहली बार एक साथ काम करेंगे। ऐश्वर्या राय के साथ मणिरत्नम ने ‘जींस’, ‘गुरु’ और ‘रावण’ में काम किया है। वहीं अमिताभ बच्चन- ऐश्वर्या राय 2008 में राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘सरकार राज’ में एक साथ नजर आ चुके हैं। इसके अतिरिक्त वे डेविड धवन निर्देशित ‘हम किसी से कम नहीं’ में भी दिखायी दे चुके हैं।