बॉक्स ऑफिस पर पिछले दो सालों में पाँच सौ करोड़ी फिल्में देने वाले अक्षय कुमार की फिल्म ‘पैडमैन’ औसत फिल्म भी साबित नहीं हो पायी है। लगभग 80 करोड़ की लागत से बनी इस फिल्म ने अपने प्रदर्शन के 9 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की है और इसका लाइफ टाइम कलेक्शन 80 से 85 करोड़ के बीच रह सकता है। इस फिल्म का 100 करोड़ के आँकड़े को छूना सम्भव नहीं है।
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्में 100 करोड़ी क्लब में शामिल हुई है। अब अक्षय कुमार की नजर अपनी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ पर है, जो इस वर्ष 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। वैसे बॉक्स ऑफिस को ‘गोल्ड’ से भी उम्मीदें नहीं हैं क्योंकि यह फिल्म हॉकी खेल पर आधारित है, जिसे देखना दर्शकों को नागवार गुजर सकता है। हॉकी पर आधारित शाहरुख खान की ‘चक दे इंडिया’ बेहतरीन फिल्म रही थी, ‘गोल्ड’ की तुलना उससे जरूर की जाएगी।