बॉलीवुड ये नाम सुनते ही मन में एक अलग ही उमंग और जिज्ञासा जागृत हो जाती है इसके बारे में जानने की, ओर तो ओर कई लोग ये भी कहते हैं कि उनके जितना बॉलीवुड के बारे में कोई नहीं जानता हैं। हो भी सकता है बॉलीवुड है ही ऐसी चीज। अब इसकी एक्ट्रेस को ही ले लीजिये सभी एक से बढ़कर एक है, जिन्होंने अपनी अदाकारी और ख़ूबसूरती से सभी का मन जीत लिया। लेकिन क्या आप जानते हैं बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस ने अपने कैरियर की शुरुआत टोलीवुड से की हैं। जी हाँ, ऐसी कई एक्ट्रेस जिन्होनें बॉलीवुड में आने से पहले साउथ की फिल्मों में काम किया हैं। अगर आप नहीं जानते उनके बारे में तो आइये जानते हैं कौन है वो
* ऐश्वर्या राय बच्चन :ऐसी ही एक्ट्रेसेज़ में शामिल हैं ऐश्वर्या राय बच्चन। ख़ूबसूरती और हुनर का बेमिसाल कांबिनेशन ऐश ने बतौर एक्टर अपने करियर की शुरुआत 1997 की तमिल फ़िल्म 'इरूवर' से की थी, जिसे मणि रत्नम ने डायरेक्ट किया था। इस फ़िल्म में ऐश की होरी मोहनलाल थे, जो मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार हैं।
* दीपिका पादुकोण :ये तो सभी जानते हैं कि दीपिका ने 2007 में आई फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन शायद ये बात कम ही लोग जानते हैं कि बॉलीवुड में आने से पहले ही दीपिका ने अपना एक्टिंग करियर शुरू कर दिया था। उन्होंने 2006 में आई साउथ की फिल्म 'ऐश्वर्या' से एक्टिंग डेब्यू किया था।
* प्रियंका चोपड़ा :प्रियंका चोपड़ा इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। प्रियंका के फ़िल्मी करियर की नींव भी साउथ में रखी गई थी। 2002 में प्रिंयका की पहली तमिल फ़िल्म Thamizhan रिलीज़ हुई थी और उनके अपोज़िट हीरो थे विजय। इसके बाद 2003 में प्रियंका ने 'द हीरो- लव स्टोरी ऑफ़ ए स्पाई' से हिंदी सिनेमा में सनी देओल के साथ डेब्यू किया।
* असिन थोत्तुमकल :असिन ने 2001 में साउथ फिल्म 'नरेन्द्रन मकान जयकांतन वाका' से डेब्यू किया था। इसके अलावा भी उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया। 2008 में उन्होंने फिल्म 'गजनी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
* यामी गौतम :गोरा करने वाले उत्पादों के विज्ञापनों के लिए मशहूर रहीं यामी गौतम भी दक्षिण भारतीय सिनेमा का प्रोडक्ट हैं। यामी ने कन्नड़ फ़िल्म 'उल्लास उत्साह' से फ़िल्मों में करियर शुरू किया। इस फ़िल्म में उनके को-एक्टर गणेश थे। 2012 में यामी ने आयुष्मान खुराना के साथ 'विक्की डोनर' से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया।
* कृति सेनन :कृति सेनन ने जनवरी, 2014 में साउथ फिल्म 'नेनोक्कडीने' से डेब्यू किया था। उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म 'हीरोपंती' से कदम रखा था। हालांकि, कीर्ति को बॉलीवुड में ज्यादा समय नहीं हुआ है, फिर भी वे खासी पॉपुलर हो गई हैं।
* तब्बू :हिंदी सिनेमा में तब्बू का नाम बेहतरीन एक्ट्रेस के तौर पर जाना जाता है, पर तब्बू ने बतौर लीडिंग लेडी अपना करियर 1991 की तेलुगु फ़िल्म कुली नंबर 1 से किया था, जिसमें उनके ऑपॉज़िट वेंकटेश थे। बाद में तब्बू ने 1994 में पहला पहला प्यार से ऋषि कपूर के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी पारी शुरू की थी।
* उर्मिला मातोंडकर :उर्मिला मातोंडकर ने 1989 में आई साउथ फिल्म 'चाणक्य' से डेब्यू किया था। उन्होंने 1991 में फिल्म 'नरसिम्हा' से बतौर लीड एक्ट्रेस बॉलीवुड में कदम रखा था।
* रेखा :हिंदी सिनेमा में अदाकारी और ख़ूबसूरती के रंग भरने वाली रेखा ने भी बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी पारी कन्नड़ सिनेमा से शुरू की थी। ये फ़िल्म थी ऑपरेशन जैकपॉट नल्ली सीआईडी 999, जो 1969 में रिलीज़ हुई थी। इस स्पाई थ्रिलर फ़िल्म में रेखा के साथ लेजेंडरी एक्टर राजकुमार और नरसिंहराजू थे। रेखा ने हिंदी सिनेमा में डेब्यू सावन भादों से किया, जो 1970 में रिलीज़ हुई थी।