आमिर की दिली इच्छा, बनेगा ‘सरफरोश’ का सीक्वल, लेकिन. . .

बीसवीं सदी के अंतिम वर्षों में आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘सरफरोश’ से बॉलीवुड को अपने अभिनय का एक ऐसा रंग दिखाया था, जिसमें स्पष्ट संकेत था कि अब वे आम फिल्मों को नहीं बल्कि उन फिल्मों को करेंगे जो उनकी इमेज को अभिनेता के तौर पर बनाएंगी। आमिर खान कल 53 साल के हो गए। इस मौके पर वे इंस्टाग्राम से जुड़े।

आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम लाइव में कहा कि ‘सरफरोश मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक हैं। अगर सरफरोश का दूसरा भाग बनता है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी। मैं खुद एसीपी राठौड़ का किरदार पर्दे पे लाना चाहूंगा। मैंने जॉन से कहा था कि आप सरफरोश का दूसरा भाग बनाओ लेकिन वो ही अब तक कहानी लेकर नहीं आया। हालांकि मुझे उम्मीद है कि हम एक दिन जरूर सरफरोश का दूसरा भाग बनायेंगे।’

कुछ समय पूर्व सरफरोश के निर्देशक जॉन मैथ्यू माथन ने पीटीआई को दिए एक साक्षात्कार में बताया था कि सरफरोश के सीक्वल में कुछ वक्त लगेगा। मैं अभी उसकी पटकथा के साथ तैयार नहीं हूं। इस समय मैं 2-3 कहानियों पर काम कर रहा हूं तो हो सकता है कि अगले साल मैं सरफरोश 2 पर काम करूं। हालांकि अगर सीक्वल बनेगा तो उसकी कहानी कुछ अलग होगी। जब मैं सरफरोश 2 की कहानी तैयार कर लूंगा तो आमिर से बात करूंगा।

अभिनेता और निर्देशक दोनों ही अपनी बेहतरीन फिल्म के दूसरे भाग को परदे पर उतारने के प्रयासरत हैं। इन दोनों का यह प्रयास कब रंग लाएगा यह वक्त के गर्भ में छिपा है। हो सकता है आमिर ठग्स ऑफ हिंदोस्ता के प्रदर्शन के बाद जॉन मैथ्यू माथन के साथ सरफरोश के दूसरे भाग पर काम करना शुरू कर दें।