वर्ष 2017 के अन्त में प्रदर्शित हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने बॉक्स ऑफिस पर 340 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। यह हिन्दी सिने इतिहास की दूसरी सबसे कामयाब फिल्म बन गई है। पहले नम्बर पर आमिर खान की दंगल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 386 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। वैसे इस फेहरिस्त में यदि बाहुबली-2 को जोड़ लिया जाए तो दंगल दूसरे स्थान पर और टाइगर जिंदा है तीसरे स्थान पर आती हैं। बाहुबली-2 के हिन्दी डब वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।
वर्ष 2018 में कई ऐसे फिल्मों का प्रदर्शन होने वाला है जो ‘टाइगर जिंदा है’ के रिकॉर्ड को तोडऩे में कामयाब हो सकती हैं। इन फिल्मों में शामिल संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ का प्रदर्शन हो चुका है। यह फिल्म जिस गति से बॉक्स ऑफिस पर कमाई करते हुए एक-एक करके रिकॉर्ड बनाती जा रही है उसे देखते हुए ऐसा लग रहा है कि जल्द ही यह फिल्म टाइगर का रिकॉर्ड तोडऩे में कामयाब हो जाएगी। इस फिल्म के अब राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश में भी प्रदर्शन की उम्मीद बढ़ गई है।
2.0 (रजनीकांत-अक्षय कुमार)450 करोड़ के मेगा बजट में बनी दक्षिण के सुपर सितारे रजनीकांत की शंकर निर्देशित फिल्म 2.0 से भी बॉक्स ऑफिस को बहुत उम्मीदें हैं। बाहुबली के बाद उत्तर भारत में दक्षिण भारतीय फिल्मों का बाजार बढ़ गया है। रजनीकांत की इस फिल्म में उत्तर भारत के प्रमुख सितारे अक्षय कुमार भी अहम् भूमिका में हैं। जिनके चलते इस फिल्म को उम्मीद है कि उत्तर भारत में यह फिल्म बाहुबली-2 के बराबर कमाई कर लेगी।
साहो (प्रभास श्रद्धा कपूर)पाँच साल तक सिर्फ बाहुबली में काम करते हुए अन्य किसी फिल्म को स्वीकार न करने वाले अभिनेता प्रभास की अगली फिल्म ‘साहो’ इसी वर्ष प्रदर्शित होने जा रही है। 200 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म में एक्शन का तगड़ा डोज दर्शकों के लिए तैयार है। इस फिल्म में प्रभास के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी। बाहुबली के बाद उत्तर भारत में प्रभास की फैल फॉलोइंग बहुत बढ़ गयी है, जिसे देखते हुए यह आशा व्यक्त की जा रही है कि यह फिल्म उत्तर भारत में 100 करोड़ से ज्यादा का कारोबार करने में सफल होगी।
रेस-3 (सलमान खान, बॉबी देओल व जैकलीन फर्नांडिस)ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म के बारे में कहा जा रहा है कि यह बॉक्स ऑफिस पर निश्चित तौर पर ‘टाइगर जिंदा है’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। सलमान खान की फिल्म ईद पर जबरदस्त कारोबार करती है। इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है और निर्माण रमेश तौरानी का है।
गोल्ड (अक्षय कुमार)रीमा कागदी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हॉकी खिलाड़ी बलविन्द्र सिंह पर आधारित है, जिन्होंने पहली बार ओलम्पिक में भारत को पहला गोल्ड दिलवाया था। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ मौनी राय नजर आएंगी। अब तक इस फिल्म रश प्रिंट को जिस किसी ने देखा है वह इसकी तारीफ करते नहीं अगाथा है। इस फिल्म को लेकर भी बॉक् ऑफिस बहुत आशान्वित है।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ)आदित्या चोपड़ा निर्मित और विक्टर उर्फ विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बन रही यह फिल्म इस वर्ष दीवाली पर प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म को लेकर अभी से यह कहा जा रहा है कि यह आमिर खान की पहली ऐसी फिल्म होगी जो हिन्दी सिनेमा में 400 करोड़ क्लब की स्थापना करेगी। यह बिलकुल सही है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग 450 करोड़ का कारोबार करते हुए टाइगर को बहुत पीछे छोड़ेगी। साथ ही सलमान खान के लिए एक नया लक्ष्य छोड़ेगी। हिन्दी सिनेमा में 100 करोड़ी क्लब की स्थापना करने वाले आमिर खान को इस बात का शिद्दत से अहसास है कि उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड स्थापित करती है।
सिम्बा (रणवीर सिंह, रोहित शेट्टी)वर्ष के अन्तिम शुक्रवार 29 दिसम्बर को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस को बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं। कारण इस फिल्म में पद्मावत के खिलजी एक नए अंदाज में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि यह फिल्म आसानी से ‘टाइगर जिंदा है’ के रिकॉर्ड को तोडऩे में कामयाब हो जाएगी।